2010-09-15 11:55:08

लन्दनः काथलिक अधिकारी एक और न्यूमन चमत्कार की जाँच करेंगे


लन्दन से प्राप्त समाचारों के अनुसार काथलिक अधिकारी उन दावों की जाँच कर रहे हैं जिनमें कहा गया है कि एक महिला के, कार्डिनल न्यूमन से प्रार्थना करने के बाद, एक गम्भीर रूप से विकलांग बच्चा बिलकुल स्वस्थ एवं सामान्य स्थिति में पैदा हुआ है।
कार्डिनल न्यूमन की सन्त घोषणा प्रकरण के लिये ज़िम्मेदार वाटिकन के वकील अन्द्रेया आमब्रोज़ी ने 18 सितम्बर को प्रसारित होनेवाले बी.बी.सी. के एक कार्यक्रम में उक्त बात की प्रकाशना की। उन्होंने कहा कि उनकी आशा है कि उक्त घटना कार्डिनल न्यूमन को ब्रिटेन के नये सन्त बना सकेगी।
रविवार, 19 सितम्बर को बिरमिंगहैम में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें एक विशाल समुदाय के समक्ष कार्डिनल जॉन हेनरी न्यूमन को धन्य घोषित करेंगे। तथापि सन्त घोषणा के लिये एक और चमत्कार की आवश्यकता है। यदि विकलांग बच्चे वाली घटना में चंगाई प्रमाणित हो जाती है तो तो स्व. कार्डिनल को सन्त घोषित कर दिया जायेगा।
उक्त घटना के विषय में बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने महिला से कह दिया था कि उनका बच्चा विकलांग पैदा होगा और उसके लिये वे कुछ नहीं कर सकते थे किन्तु महिला ने विश्वासपूर्वक कार्डिनल महोदय से प्रार्थना की और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.