2010-09-15 11:53:07

कास्टेल गोन्दोल्फोः यू.के. बेनेडिक्ट 16 वें की प्रतीक्षा कर रहा है, वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन रेडियो के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यू. के. यात्रा अब तक की सर्वाधिक प्रतीक्षित अन्तरराष्ट्रीय यात्रा होगी।
16 से 19 सितम्बर तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें यू.के. की यात्रा कर रहे हैं।
वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम "ओक्तावा दियेज़" को दी एक भेंटवार्ता में फादर लोमबारदी ने इस तथ्य की पुष्टि की कि "कुछ विरोधी आवाज़ों के बावजूद ब्रितानी समाज की अपेक्षाएँ एवं अभिरुचि निरन्तर बढ़ रही है।"
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें गुरुवार 16 सितम्बर को स्कॉटलैण्ड के लिये रवाना हो रहे हैं जहाँ वे महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से मुलाकात करेंगे। यात्रा का चरम बिन्दु रविवार को बिरमिंगहैम में कार्डिनल जॉन हेनरी न्यूमन की धन्य घोषणा हेतु ख्रीस्तयाग अर्पण है।
फादर लोमबारदी ने कहा कि विगत बुधवार को सन्त पापा ने निमंत्रण के लिये धन्यवाद अर्पित किया इसलिये कि वे इस बात के प्रति सचेत हैं कि ब्रिटेन की महारानी, ब्रितानी सरकार, एंगलिकन कलीसिया तथा इंगलैण्ड एवं वेल्स की काथलिक कलीसिया ने अत्यधिक समर्पण एवं सूझ-बूझ के साथ अनेकानेक समारोहों का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि यू.के. के अधिकाँश लोग इस तथ्य से भी सहमत हैं कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा वर्तमान विश्व में प्रस्तुत कठिन चुनौतियों की पृष्टभूमि में ब्रिटेन के लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक सिद्ध होगी।
कार्डिनल न्यूमन की धन्य घोषणा को यात्रा का चरम बिन्दु बताकर उन्होंने कहा कि सन्त पापा ने कार्डिनल न्यूमन को उदार प्रज्ञा से समृद्ध तथा जीवन की अखण्डता एवं पवित्रता के आदर्श निरूपित किया है जो अपनी लिखित कृतियों द्वारा सदा सर्वदा के लिये कलीसिया एवं समाज की प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.