2010-09-14 12:44:32

भारतः कुरान को जलाये जाने की अफ़वाह के बाद पंजाब में चर्च पर हमला


पंजाब और जम्मू काश्मीर में, कुरान को जलाये जाने की अफ़वाह फैलने के बाद मुसलमान चरमपंथियों ने रविवार रात एक चर्च पर हमला किया तथा एक ख्रीस्तीय मिशन स्कूल को आग के हवाले कर दिया।
सितम्बर 11 के आतंकवादी आक्रमण की स्मृति में अमरीका के पादरी रे. टेरी जोन्स की कुरान जलाने की प्रस्तावना के बाद रविवार को पंजाब राज्य के मालेरकोटला में कुछ अज्ञात लोगों ने कुरान के अपवित्रीकरण की अफ़वाह फैला दी जिससे नाराज़ होकर मुसलमान चरमपंथियों ने पंजाब के मालेरकोटला में एक प्रॉटेस्टेण्ट गिरजाघर तथा जम्मू कश्मीर में गुलमार्ग के निकटवर्ती तानमार्ग स्थित एक ख्रीस्तीय मिशन स्कूल को आग के हवाले कर दिया।
स्थिति को काबू में रखने के लिये पुलिस ने गोलीचालन किया जिसमें कम से कम 11 व्यक्तियों की मौत हो गई है।
जम्मू काश्मीर के काथलिक धर्माध्यक्ष पीटर सेलेस्टीन ने एशिया समाचार को बताया कि कुरान जलाये जाने की अफ़वाह और साथ ही राजनैतिक स्थिति के प्रति असन्तोष व्यक्त करने के लिये चरमपंथियों ने गिरजाघर को आग के हवाले किया। चश्मदीद गवाहों के अनुसार रविवार रात सैकड़ों लोग सड़कों पर निकल आये तथा उन्होंने ख्रीस्तीय मिशन स्कूल को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने कर्फ्यु लगा दिया।
धर्माध्यक्ष सेलेस्टीन के अनुसार राज्य में सरकार के विरुद्ध इस्लामी विरोध प्रदर्शन आम बात है। विगत तीन माहों में पुलिस द्वारा कम से कम 70 प्रदर्शनकारियों की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि कुरान जलाये जाने की अफ़वाह विरोध प्रदर्शन का एक बहाना मात्र था।
धर्माध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर में ख्रीस्तीय एवं मुसलमानों के बीच सम्बन्ध काफी अच्छे रहे हैं किन्तु अन्तिम घटना चिन्ता का कारण है।







All the contents on this site are copyrighted ©.