2010-09-10 16:57:13

अमरीका काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के धर्माध्यक्षों ने कुरान जलाने की योजना तथा असहिष्णुता की निन्दा की


(वाशिंगटन सीएनएस) अमरीका में फ्लोरिडा स्थित गांसविले में 50 सदस्यीय डेव वर्ल्ड आउटरीच सेन्टर के पास्टर टैरी जोन्स ने विश्व व्यापी निन्दा के बावजूद आतंकवादी हमलों की नवीं बरसी पर 11 सितम्बर को मुसलमानों के पवित्र धर्मग्रंथ कुरान की प्रतियाँ जलाने की योजना को रद्द करने के बदले में स्थगित करने की बात कही है।

अमरीका काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की तीन समितियों के अध्यक्षों ने पास्टर जोन्स की कुरान जलाने की योजना तथा असहिष्णुता की निन्दा की है। अटलाँटा के महाधर्माध्यक्ष विल्टन डी ग्रेगोरी, रिकविले सेंटर के धर्माध्यक्ष विलियम एफ मरफी तथा न्यूयार्क अल्बानी के धर्माध्यक्ष हावर्ड जे हवर्वड द्वारा हस्ताक्षरित 9 सितम्बर के वक्तव्य में कहा गया कि हमारे विश्व में और हमारे देश में जिसकी नींव धार्मिक स्वतंत्रता के सिद्धान्त पर डाली गयी है धार्मिक समुदायों के खिलाफ लक्षित असहिष्णुता के सब कृत्यों को कहीं स्थान नहीं मिलनी चाहिए। ये तीनों धर्माध्यक्ष क्रमशः अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक और अंतरधार्मिक मामलों की समिति, घरेलू न्याय और मानव विकास समिति तथा अंतरराष्ट्रीय न्याय समिति के अध्यक्ष हैं। अमरीकी धर्माध्यक्षों ने परमधर्मपीठीय अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी समिति द्वारा 8 सितम्बर को जारी प्रेस विज्ञप्ति का समर्थन किया और वाशिंगटन में 7 सितम्बर को आयोजित अंतर धार्मिक नेताओं के समूह की बैठक में अमरीका में मुसलमानों के प्रति सहदयता की भावना का प्रदर्शन किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.