2010-09-08 17:20:40

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिया गया संदेश


श्रोताओ 8 सितम्बर को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने संत पापा षष्टम सभागार में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर विदेश से आये तीर्थयात्रियों और भक्तों को विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में कहा-


अतिप्रिय भाईयो और बहनो,


मध्ययुगीन ईसाई संस्कृति पर चिंतन करते हुए आज की हमारी धर्मशिक्षा माला में हम पुनः संत हिल्देग्राद औफ बिनगेन की ओर मुखातिब होते हैं जो बारहवीं सदी की रहस्यवादी और महान संत हैं। हिल्देग्राद के दर्शन स्पष्ट रूप से समसामयिक लोगों के लिए ईशवचन की व्याख्या करते हैं और उन्हें समर्पित ख्रीस्तीय जीवन जीने का आह्वान करते हैं। उन्होंने विश्वास के रहस्यों में महिलाओं की अंतदृष्टि को लाया। उन्होंने अपने अनेक लेखों में देहधारण में ईश्वर और मानवजाति के मध्य सम्पन्न रहस्यमय विवाह पर चिंतन किया। ख्रीस्त तथा कलीसिया के मध्य दम्पति के जैसा संबंध। उन्होंने ईश्वर तथा सृष्टि के मध्य महत्वपूर्ण संबंध पर तथा पवित्रता और सदगुणों पर आधारित जीवन के द्वारा ईश्वर को महिमा देने के हमारे मानवीय बुलावे पर खोज किया। हिल्देग्राद रचित संगीत यह दृढ़ धारणा को प्रतिबिम्बित करती है कि सम्पूर्ण सृष्टि पवित्र आत्मा की स्वरसंगति है, जो स्वयं आनन्द और उल्लास हैं। उनका व्यापक ज्ञान और आध्यात्मिक प्राधिकार ने उन्हें अपने समय में कलीसिया के नवीनीकरण के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। संत हिल्देग्राद की मध्यस्थता से हम पवित्र आत्मा से माँगे कि वे बुद्धिमान, पवित्र और साहसी महिलाओं को बढ़ाये जो ईश्वर प्रदत्त वरदानों से हमारे समय में कलीसिया के जीवन को समृद्ध करें।


होली क्रास परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित कम्यूनिकेशन सेमिनार के प्रतिभागियों का मैं सहर्ष अभिवादन करता हूँ और मैं उनके काम के लिए प्रार्थनामय शुभकामनाएँ देता हूँ। आज की आमदर्शन समारोह में उपस्थित सब अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों पर विशेष रूप से इंगलैंड, वेल्स, स्काटलैंड, आयरलैंड, स्वीडेन, नाईजीरिया, इन्डोनेशिया, कनाडा और अमरीका से आये तीर्थयात्रियों पर मैं प्रचुर मात्रा में ईश्वरीय कृपा की कामना करता हूँ।


संत पापा का वीडियो संदेश – मैं एक सप्ताह के अंदर सम्पन्न होनेवाले यूनाइटेड किंगडम के दौरे की बड़ी ही उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा कर रहा हूँ। मैं ग्रेट ब्रिटेन के सब नागिरकों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। मुझे यह मालूम है कि मेरे दौरे की तैयारी के लिए न केवल काथलिक समुदाय द्वार लेकिन सरकार, स्काटलैंड, लंदन और बिरमिंघम के स्थानीय अधिकारियों, मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों ने बहुत काम किये हैं। मैं कहना चाहता हूँ कि विभिन्न कार्यक्रम जो आनन्दपूर्ण समारोह होंगे इनके किये गये प्रयासों की मैं बहुत सराहना करता हूँ। सबसे उपर मैं उन असंख्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो इस दौरे की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और मेरी कामना है कि आपके देश और आपकी कलीसिया पर बहुतायत में ईश्वरीय कृपा मिले। यह मेरे लिए विशिष्ट आनन्द होगा कि रविवार 19 सितम्बर को मैं वंदनीय जोन हेनरी न्यूमन को धन्य घोषित करूँगा। वास्तव में इस महान अंग्रेज ने आदर्श पौरोहितिक जीवन जीया और अपने लेखों द्वारा कलीसिया तथा समाज में यहाँ अपनी मातृभूमि और विश्व के अनेक भागों में महान योगदान दिया। यह मेरी आशा और प्रार्थना है कि अधिक से अधिक लोग उनकी विनम्र विद्वता से लाभ उठायें तथा उनके जीवन की पवित्रता और समग्रता के उदाहरण से प्रेरणा पायें।


मैं ब्रिटिश आबादी की रचना करने वाले विभिन्न धर्मों और सांस्कृतिक परम्पराओं के प्रतिनिधियों तथा नागिरक और राजनैतिक नेताओं के साथ होनेवाली बैठक की आतुरता से प्रतीक्षा कर रहा हूँ। मैं महारानी तथा कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष के प्रति कृतज्ञ हूँ तथा उनसे मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। मुझे खेद भी है कि अनेक स्थल और लोग हैं उनका दर्शन करने का मुझे सौभाग्य नहीं मिल सकेगा तथापि मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप सबको अपनी प्रार्थना में मैं याद करता हूँ। ईश्वर यूनाईटेड किंगडम के लोगों पर अपनी आशीष दें।


श्रोताओ, संत पापा ने ग्रेट ब्रिटेन के लोगों को वीडियो संदेश देने के बाद तीर्थयात्रियों को विभिन्न यूरोपीय भाषाओं में सम्बोधित किया। उन्होंने आमदर्शन समारोह के अंत में सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.