2010-09-06 12:25:18

कोलकाताः सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने निर्धनों के काद्य अधिकारों पर जानकारी ली


कोलकाता के कोनचौकी उपनगर में पहली सितम्बर को एक दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ जिसमें सामाजिक कार्यकर्त्ताओं एवं काथलिक धर्मबहनों ने निर्धनों के खाद्य अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शांति सम्बन्धी समिति द्वारा आयोजित उक्त शिविर में 40 सामाजिक कार्यकर्त्ताओं एवं धर्मसंघियों ने भाग लिया। शिविर की आयोजक समिति की सि. ग्रेसी सुन्दर ने ऊका समाचार से कहा कि प्रायः निर्धन एवं ग्रामीण लोगों को उनके खाद्य अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिये वे प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखने में असमर्थ होते हैं।
शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना एवं सूचना के अधिकार अधिनियम पर प्रकाश डाला गया जिनके जरिये निर्धन लोग अपने अधिकारों की मांग कर सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.