2010-09-04 20:06:34

संत पापा के इंगलैड दौरा के पूर्व ‘टैबलेट’ का सर्वेक्षण


लंदन, 4 सितंबर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की प्रस्तावित इंगलैड दौरा के पूर्व यूके के काथलिक समाचारपत्र ‘टैबलेट’ ने एक सर्वे किया। सर्वेक्षण सम्पन्न करनेवाली संस्था इपसोस(ईपीएसओएस) के अनुसार ब्रिटेन के तीन में से दो व्यक्ति संत पापा की पहचान करने में सक्षम हैं और वे पोप के बारे में जानकारी रखते हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार प्रत्येक पाँच में से एक व्यक्ति संत पापा के इंगलैंड दौरे के कार्यक्रम में सम्मिलित होगा या उसके बारे में जानकारी रखेगा।
आम लोगों में 10 प्रतिशत व्यक्तियों का निर्णय है कि वे संत पापा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। और वे ही लोग मीडिया के विभिन्न साधनों इंटरनेट टीवी रेडिया या समाचार पत्रों के द्वारा संत पापा के कार्यक्रमों की जानकारी रखेंगे। काथलिकों में 71 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वे संत पापा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सर्वेक्षण दल के द्वारा यह पूछे जाने पर कि कितने लोग संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का विरोध करते हैं, 11 प्रतिशत लोगों का जवाब इसके समर्थन में था जबकि 25 प्रतिशत लोगों ने संत पापा की यात्रा का समर्थन किया। 67 फीसदी लोग इसके संबंध में कोई उत्तर नहीं दिया।
67 फीसदी युवाओं ने कहा है कि ब्रिटिश समाज को चाहिये कि वह अपनी ख्रीस्तीय संस्कृति को बरकरार रखे जबकि 8 प्रतिशत युवाओं ने इसका विरोध किया है।
49 फीसदी लोगों का मानना है कि काथलिक कलीसिया नैतिक विचार बहुत मजबूत हैं। विदित हो कि इपसोस नामक संस्था ने 996 ब्रिटिश नागरिकों से सीधी बात-चीत के द्वारा एक सर्वेक्षण लिया था जिसमें 117 काथलिक भी शामिल थे। इस सर्वे में 93 प्रतिशत लोगों को मालूम है कि संत पापा काथलिक धर्म के महाधर्मगुरु हैं।















All the contents on this site are copyrighted ©.