2010-09-03 16:58:35

कार्डिनल आन्जेलो बान्यासको द्वारा इटली में परिवारों को और अधिक सुरक्षा दिये जाने का आह्वान


इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बान्यासको ने मडोना देल्ला ग्वारदिया समारोही पर्व के दिन रविवार को ख्रीस्तयाग में प्रवचन करते हुए इटली में परिवारों को और अधिक सुरक्षा दिये जाने का आह्वान किया क्योंकि परिवार की अवहेलना करने का अर्थ समाज का कमजोर होना है, लेकिन परिवार समर्थक नीतियों का समर्थन करने से संतुलित समाज का निर्माण सुनिश्चित होता है। उन्होंने इटली में परिवारों की वास्तविकता को देखते हुए और अधिक प्रभावी और आसंजित नीतियों को बनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि समस्याओं पर विचार नहीं करते हुए समाधान के उपाय नहीं किया जाना मूर्खता होगी। इटली की आधिकारिक सांख्यिकी संस्था इएसटीएटी (इसटाट) की 2009 की रिपोर्ट के अनुसार प्रति परिवार बच्चों का औसत 1.41 है। इटली 223 देशों की रैकिंग में 206 स्थान पर है।
कार्डिनल बान्यास्को ने कहा कि समुदाय के जीवित रहने के लिए न केवल जनसंख्या संतुलन की जरूरत को पहचानने की आवश्यकता है लेकिन विभिन्न पीढ़ियों के मध्य सहसंयोजन की शर्त है जो सामान्य लोकतांत्रिक संवाद के लिए जरूरी है। इसी कारण से कलीसिया बारंबार दुहराती रही है कि पाश्चात्य जगत में जनसंख्या परिवर्तन की दिशा गंभीर सांस्कृतिक संकट को दिखा रही है। उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार पर आधारित परिवार प्रमाण है कि ईश्वर संसार को प्यार करना जारी रखे हैं। वे मानव पर भरोसा करते हैं। प्यार और आशा, बुराई से कहीं अधिक शक्तिशाली हैं। कार्डिनल बान्यास्को ने कहा कि कुछ लोगों के लिए विवाह को हाँ कहना कठिन हो सकता है लेकिन ख्रीस्त की शक्ति से इस संबंध में मानवीय और दिव्य ताकत समाहित होती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.