2010-09-02 17:29:05

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ इस्राएल के राष्ट्रपति सिमोन पेरेज की मुलाकात


रोम परिसर में कास्तेल गोंदोल्फों स्थित प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ इस्राएल के राष्ट्रपति सिमोन पेरेज ने गुरूवार को मुलाकात की। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न लगभग 40 मिनट के विचार विमर्श के समय सन 2009 में सम्पन्न संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की पवित्र भूमि(होलीलैंड) की तीर्थयात्रा का स्मरण किया गया। अमरीका के वाशिंगटन में इस्राएली और फिलिस्तीनी नेताओं के मध्य सम्पन्न होनेवाली प्रत्यक्ष वार्ता के नवीनीकरण को देखते हुए यह आशा व्यक्त की गयी कि दोनों पक्ष के लोगों की वैध और न्यायसंगत आकांक्षाओं को सम्मानजनक तरीके से पूरा करने के लिए इस वार्ता से सहायता मिलेगी और पवित्र भूमि तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में दीर्घकालीन शांति की स्थापना में यह सक्षम होगी। मध्य पूर्व क्षेत्र के सब लोगों के लिए बेहतर जीवन की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए हिंसा के सब प्रकारों की भर्त्सना करने की भी पुष्टि की गयी तथा अंतर धार्मिक वार्ता एवं अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति पर भी विचारों का आदान प्रदान किया गया।

वाटिकन और इस्राएल के बीच के संबंध तथा इस्राएली सरकारी अधिकारियों और स्थानीय कलीसियाई समुदाय की स्थिति पर भी चर्चा की गयी। इस प्रसंग में पवित्र भूमि में विद्यमान कलीसियाई समुदायों की उपस्थिति की विशिष्ट सार्थकता तथा समाज की सामान्य भलाई के लिए काथलिक विद्यालयों द्वारा अर्पित सेवा और योगदान को रेखांकित किया गया। इसके साथ ही वाटिकन और इस्राएल की द्विपक्षीय कार्य समिति जो अनेक वर्षों से आर्थिक मुददों पर समझौते के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है इसकी प्रगति पर विचार करते हुए यह आशा व्यक्त की गयी कि समिति अपने काम को शीघ्र अंतिम परिणाम तक पहुँचायेगी।
इस्राएल के राष्ट्रपति सिमोन पेरेज ने वाटिकन राज्य सचिव कारडिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ भी बातचीत किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.