2010-09-01 12:38:51

वाटिकन सिटीः मुसलमान यूरोप के लिये गद्दाफी के आह्वान की आलोचना


वाटिकन ने मुसलमान यूरोप के लिये लिबिया के राष्ट्रपति मोआम्मेर गद्दाफी के आह्वान की कड़ी आलोचना की है।
वाटिकन स्थित सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के उपाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रॉबर्ट साराह ने इस्लाम को सम्पूर्ण यूरोप का धर्म बनाये जाने हेतु गद्दाफी के आह्वान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा काथलिक इटली का अपमान निरूपित किया।
समाचार संस्था ए.एफ.पी. के अनुसार "ला रिपुब्लिका दैनिक" से महाधर्माध्यक्ष साराह ने कहा, "यूरोपीय महाद्वीप द्वारा इस्लाम में धर्मान्तरण का कोई अर्थ नहीं क्योंकि केवल लोग ही, सचेत रूप से, इस बात का निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें किस धर्म का आलिंगन करना है ख्रीस्तीय धर्म का, इस्लाम धर्म का अथवा किसी और धर्म का।"
विगत दिनों लिबियाई नेता गद्दाफी इटली में थे जहाँ उन्होंने युवा महिलाओं के दल को इस्लाम पर आलोकित किया। व्याख्यान में उपस्थित एक महिला के अनुसार इस अवसर पर गद्दाफी ने कहा था, "इस्लाम को सम्पूर्ण यूरोप का धर्म बना दिया जाना चाहिये" और यह कि "इस्लाम ही अन्तिम धर्म है और यदि हमारे बीच एक ही विश्वास को होना चाहिये तो उसे मुहम्मद में होना चाहिये।"
गद्दाफी के वकतव्य को गम्मभीरता रहित उत्तेजना निरूपित कर महाधर्माध्यक्ष साराह ने कहा कि वे इससे विचलित नहीं हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.