2010-09-01 12:36:12

वाटिकन सिटीः एशिया न्यूज़ के निर्देशक के अनुसार एशिया के काथलिक अपने दैनिक जीवन में सुसमाचार का साक्ष्य देते हैं


रोम स्थित काथलिक समाचार संस्था एशिया न्यूज़ के निर्देशक फादर बेर्नार्ड चेरवेल्लेरा ने एशिया के काथलिकों के बारे में वाटिकन रेडियो को दी एक भेंटवार्ता में कहा कि एशिया के काथलिक अपने दैनिक जीवन में सुसमाचार का साक्ष्य देते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धनों के प्रति एकात्मता, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अपने कार्यों द्वारा तथा अनेकानेक कल्याणकारी कार्यों के द्वारा एशिया के काथलिक प्रति दिन महाद्वीप के लोगों में प्रभु येसु मसीह के प्रेम सन्देश का साक्ष्य प्रदान करते हैं।
ग़ौरतलब है कि 31 अगस्त से पाँच सितम्बर तक दक्षिण कोरिया की राजधानी सेओल में एशिया के लोकधर्मी काथलिकों का सम्मेलन जारी है, इसी की पृष्टभूमि में मंगलवार को फादर चेरवेल्लेरा ने वाटिकन रेडियो से बातचीत की।
फादर चेरवेल्लेरा ने कहा कि एशिया के काथलिक अपने कार्यों और अपने प्रेमपूर्ण आचरण द्वारा अन्तरधार्मिक सम्वाद, मैत्री, शान्ति, आनन्द एवं ख्रीस्तीय आशा के सन्देश वाहक हैं।
महाद्वीप में धार्मिक स्वतंत्रता पर बोलते हुए उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि एशिया विभिन्न धर्मों एवं संस्कृतियों का गढ़ है तथा यहाँ के लोगों के बीच विद्यमान सदभाव एवं मैत्री प्रशंसनीय है तथापि कुछेक ऱूढि़वादी शक्तियाँ भी सक्रिय हैं जो एशियाई समाज में फूट का कारण बन रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान एवं इण्डोनेशिया में इस्लामी रूढ़िवादी दल सक्रिय हैं उसी प्रकार भारत में हिन्दु चरमपंथी सक्रिय हैं जिनके कारण इन देशों में धर्म पालन की स्वतंत्रता कुण्ठित हुई है। उन्होंने कहा कि धर्म और विश्वास पालन की स्वतंत्रता मानव का मूल भूत अधिकार है जिससे किसी को भी वंचित नहीं किया जाना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.