2010-08-31 12:08:51

कर्नाटकः हिन्दु रीति न अपनाने के लिये कर्नाटक के काथलिकों का बहिष्कार


कर्नाटक राज्य में हिन्दु रीति न अपनाने के लिये यहाँ के काथलिक धर्मानुयायियों का बहिष्कार किया जा रहा है।
कारवार के काथलिक धर्माध्यक्ष डेरेक फरनानडेज़ ने ऊका समाचार को बताया कि हाल में हैज़े रोग के फैलने पर मगलावाड़ा गाँव के हिन्दुओं ने एक देवी को प्रसन्न करने के लिये मंगलवारों एवं शुक्रवारों को सभी काम बन्द करने का निर्णय लिया किन्तु पल्ली पुरोहित से परामर्श के बाद गाँव के काथलिक ने ऐसा करने से मना कर दिया।
स्थानीय समाचारों के अनुसार अब गाँव के हिन्दु लोग काथलिकों द्वारा संचालित दूकानों का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने काथलिक घरों में समाचार पत्रों का वितरण भी रोक दिया है तथा उनके कृषि उपकरणों की मरम्मत से भी इनकार कर दिया है।
धर्माध्यक्ष फरनानडेज़ के अनुसार हिन्दु विद्याथियों को काथलिकों द्वारा संचालित स्कूलों में जाने से भी रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दु धर्मानुयायियों को यह समझना होगा कि ख्रीस्तीयों की आराधना एवं पूजन पद्धति भिन्न है तथा किसी अन्य पूजन पद्धति को अपनाने हेतु उन पर ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं की जा सकती।
धर्माध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक प्रतिबन्ध काथलिकों के विरुद्ध मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने ज़िला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस मुद्दे को मैत्रीपूर्ण ढंग से सुलझाये तथा ख्रीस्तीयों को उनके सामाजिक अधिकारों का आश्वासन दिलवाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.