2010-08-28 13:11:44

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र क्वेता को यूएन की सहायता का इंतज़ार


बाढ़ग्रस्त क्षेत्र क्वेता को यूएन की सहायता का इंतज़ार

क्वेता, पाकिस्तान, 28 अगस्त, 2010 (ज़ेनित) पाकिस्तान के बाढ़ग्रस्त इलाक़े में सलेशियन धर्मसमाज के सदस्यों ने अपनी हज़ारों परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान में पहुँचाने का कार्य आरम्भ कर दिया है।

ज़ेनित समाचार के अनुसार सलेशियन फादर पीटर ज़ागो के नेतृत्व में पाकिस्तान के सिबी क्षेत्र के करीब 50 हज़ार परिवारों की देखरेख की जा रही है जिन्हें 5 शिविरों में रखा गया है।

विदित होकि सन् 2005 ईस्वी में भी जब पाकिस्तान में भूकम्प आया था तो सलेशियनों ने लोगों की मदद से भूकम्प पीड़ितों की सेवा की थी।

फादर पीटर ने बताया कि उनकी योजना के अनुसार प्रत्येक विस्थापित परिवार के लिये कम-से-कम एक " सरभाइभल किट " दिया जा रहा है ताकि वे जीवित रह सकें। विनाशक बाढ़ की व्यपकता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि देश का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ की चपेट में है और करीब सोलह लाख लोग बाढ़ के कारण विस्थापित हो चुके हैं।

सलेशियन धर्मसमाज करीब 1लाख पचास हज़ार लोगों की देख-भाल कर रही है। फादर पीटर ने बताया कि भोजन के रूप में चपाती और पेय जल का वितरण किया जा रहा है और इसके साथ-साथ दवाइयों को भी बाँटा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था को जर्मनी और ऑस्ट्रिया से मदद प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके शिविरों जिन्हें शरण दिया गया है उनमें कई लोगों ने 850 किलोमीटर की दूरी तय कर शिविरों की शरण ली है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अभी भी यूएन की सहायता का इन्तज़ार है।

उनके पास जो सहायता राशि जमा हुई है वह करीब 48 लाख रुपये हैं जिससे 1 लाख पचास हज़ार लोगों का गुज़र-बसर बहुत दिनों तक नहीं चल सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लोग मदद के लिये सामने आयेंगे ताकि मानवतावादी सेवा कार्य जारी रखा जा सकेगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.