2010-08-21 12:30:00

कर्नाटक के हिन्दु संस्थानों पर जबरन धर्मांतरण का आरोप


बंगलोर, 21 अगस्त, 2010 (उकान) मेघालय की राज्य सरकार ने कर्नाटक सरकार से शिकायत करते हुए कुछ हिन्दु संगठनों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ईसाई विद्यार्थियों के धर्मान्तरण का प्रयास किया है।

उकान समाचार के अनुसार मेघालय की एक उच्चस्तरीय टीम ने कर्नाटक के हिन्दु संचालित स्कूलों और मठों का दौरा कर धर्मांतरण संबंधी तथ्यों का पता लगा रही है।

स्थानीय समाचार पत्र डेक्कन क्रोनिकल के अनुसार मेघालय की टीम ने बैंगलोर, मंगलोर, शिमोगा, मैसूर, तुमकुर और उत्तरा कन्नड जिलों के हिन्दु संस्थाओं से इस संबंध में सूचनायें प्राप्त कर चुकी है।

इन संस्थाओं पर आरोप है कि ये विद्यार्थियों को गाँवों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संचालित केन्द्रों में यह लालच देकर लाते हैं कि उन्हें सब सुविधायें दी जायेंगी और उन्हें स्कूल भेजा जायेगा।

तथ्यों का पता लगानेवाली इस टीम की एक सदस्या ने इन संस्थाओं पर आरोप लगाया है कि ये बच्चों को जबरन अपनी संस्थाओं में लाते हैं।उन्होंने मेघालय सरकार पर इस बात के लिये दबाव डाला है कि वह ‘जूवेनिल जस्टिस ऐक्ट’ के तहत् कार्रवाई की पहल करे और उन पर कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज़ करे।

हाल ही में मनीपुर के एक राज्य मंत्री ने कर्नाटक के स्कूलों का दौरा किया था ताकि उन्हें इस संबंध में ताज़ा जानकारी प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार हिन्दु अतिवादियों जैसे श्री राम हिन्दु सेना जैसे संगठनों के साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाती रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.