2010-08-19 16:55:44

कुरनूल धर्मप्रांत की सोशल सर्विस सोसायटी को सम्मान


भारत के आंध्रप्रदेश राज्य की सरकार ने कुरनूल धर्मप्रांत के सोशल सर्विस सोसायटी को विगत वर्ष बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की सहायता करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कुरनूल जिला प्रशासन ने 15 अगस्त को आयोजित एक समारोह में सोसायटी के निदेशक फादर के डी जोसेफ को सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र सौंपा। बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सैकड़ों गैर सरकारी संगठनो और संस्थानों ने काम किया लेकिन प्रशस्ति पत्र केवल इसी सोसायटी को प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि काथलिक अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा जरूरतमंदो के लिए किये गये महान काम के लिए यह अनूठी पहचान गर्व की बात है।
अक््टूबर 2009 में आंध्रप्रदेश और कर्नाटक राज्य में आयी बाढ़ में 300 लोग मारे गये थे तथा अनेक घर और स्कूल बह गये। कुरनूल के धर्माध्यक्ष अंतोनी पूला ने बाढ़ राहत सहायता उपलब्ध कराने का काम धर्मप्रांतीय समाज सेवा सोसायटी को दिया था जिसने पुरोहितों, धर्मबहनों, गुरूकुल छात्रों और लोक धर्मियों की टीमों को पबाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा था। उन्होंने लोगों को आकस्मिक सहायता उपलब्ध कराया तथा बाढ़ के पानी के ुतर जाने के बाद रास्तों और नालों को साफ करने के लिए काम किया। सोसायटी ने 45000 परिवारों के लिए वस्त्रों सहित दैनिक जरूरत की सामानों वाली राहत पैकेटों का भी वितरण किया तथा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए मेडिकल टीमों को भी भेजा और शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने सहित जल के स्रोतों को पुनः उपयोग में लाने के लिए काम किया। सोसायटी ने बाढ़ पीड़ितों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम के बदले धन देने की योजना आरम्भ किया तथा 1000 स्थायी घरों का निर्माण करा रही है।







All the contents on this site are copyrighted ©.