2010-08-18 20:37:43

उड़ीसा हिंसा के शिकार लोगों को न्याय दिलाने के लिये दिल्ली में लोक अदालत


भुवनेश्वर, 18 अगस्त, 2010 (उकान) नैशनल सोलिडारिटी फोरम (एनएसएफ) ने उड़ीसा में हुए ईसाई विरोधी हिंसा के शिकार लोगों को न्याय दिलाने के लिये पीपल्स ट्राइब्यूनल अर्थात् लोक अदालत आयोजित करने की योजना बनायी है।


एनएसएफ ने उकान को बताया कि उनकी योजना है कि अगस्त 22 से 24 तक दिल्ली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा और ईसाई विरोधी हिंसा के शिकार लोगों के लिये न्याय की माँग की जायेगी।


विदित हो कि दो साल पहले 23 अगस्त को एक हिन्दु नेता लक्ष्मणानन्दा सरस्वती की हत्या के बाद कुछ अतिवादी हिन्दुओं ने ईसाइयों पर हमला कर दिया था जिससे महीनों तक ईसाइयों का जीना दुभर कर दिया था।


फादर अजय सिंह का मानना है कि हिंसा के दरमियान और हिंसा के बाद सरकार ने जिस तरह से मामले को निपटने का प्रयास किया वह बिल्कुल असंतोषजनक था।


उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोक अदालत के द्वारा एनएसएफ के सदस्य चाहते हैं कि सरकार पर अल्पसंख्यकों और आम लोगों के हितों की रक्षा के लिये उचित कदम उठाये।


लोक अदालत के सदस्यों का मानना है कि दिल्ली में आयोजित इस लोक अदालत करीब 250 लोग उपस्थित होंगे।
















All the contents on this site are copyrighted ©.