2010-08-17 16:04:59

रूसी आर्थोडोक्स कलीसिया ने दावानल पीडि़तों के लिए राहत सामग्री और धन जमा किया


(मास्को एशिया न्यूज) रूसी आर्थोडोक्स कलीसिया ने रूस के जंगल में लगी आग के कारण प्रभावित होनेवाले पीड़ितों की सहायता के लिए मानवीय राहत सहायता के रूप में 200 टन सामग्री तथा लगभग 15 मिलियन रूबल की धनराशि जमा की ही। केन्द्रीय रूस में जुलाई माह के अंत में जंगल में लगी आग के कारण आरम्भिक आंकलन के अनुसार लगभग 15 बिलियन डालर का नुकसान हो चुका है।

रुस के आर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने कहा कि कलीसिया द्वारा आयोजित राहत सहायता संग्रहण अभियान में लोगों ने 200 टन सामग्री तथा 15 मिलियन रूबल जमा किया है। वे स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के काम से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि राहत सहायता संगठन के विभाग में लोग आये और युवाओं ने भी बहुत उदारतापूर्वक सहायता देने की पेशकश की। स्वयंसेवी युवाओं ने मानवतावादी सहायता सामग्री जमा की तथा अपने जीवन को खतरे में डालते हुए अपने वाहनों से राहत सहायता सामग्री लोगों तक पहुँचाया। प्राधिधर्माध्यक्ष किरील ने कहा कि इन सब गतिविधियों ने हमें सहृदयता के महत्व को समझने के लिए मदद किया है जिसके बिना मानव समाज में जीवन असंभव है। यदि हमारे लोग, मुख्य रूप से युवा अन्यों की पीड़ा और कष्ट का जवाब दे रहे हैं तो यह बहुत अच्छा चिह्न है, ईश्वर हम सबको शक्ति दे ताकि हम एकता और सह्दयता में बढ़े।








All the contents on this site are copyrighted ©.