2010-08-17 16:03:15

माल्टा के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रोफेसर गुईदो दे मारको का निधन


माल्टा के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रोफेसर गुईदो दे मारको का 79 वर्ष की आयु में 12 अगस्त को निधन हो गया। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उनके निधन का समाचार प्राप्त होने पर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल बोरतोने के माध्यम से माल्टा के महाधर्माध्यक्ष पौल करेमोना को शोक संवेदना का तारसंदेश प्रेषित किया है। संदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर गुईदो दे मारको की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर श्रीमती दे मारको, उनके परिजनों और सब शोकितों को संत पापा प्रार्थनामय सांत्वना देते हैं। स्वर्गीय राष्ट्रपति द्वारा लम्बी अवधि तक माल्टा के घरेलू मामलों में और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा के अध्यक्ष रहने की अवधि के दौरान दिये गये उल्लेखनीय योगदान का संत पापा ने ससम्मान स्मरण किया है। स्वर्गीय मारको ने अपने राजनीतिक जीवन में भी ख्रीस्त पर अपनी आस्था का स्पष्ट और सतत साक्ष्य दिया। संत पापा यह प्रार्थना और कामना करते हैं कि सार्वजनिक जीवन में काम करनेवाले उनके उदाहरण से प्रेरणा प्राप्त करें। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें स्वर्गीय प्रोफेसर दे मारको की अंत्येष्टि धर्मविधि में शामिल होनेवालों के साथ एक होकर उनकी आत्मा को स्वर्गिक पिता की करूणामय प्रेम के सिपु्र्द करते हैं तथा दे मारको परिवार और सम्पूर्ण देश पर आध्यात्मिक शक्ति और सांत्वना की कामना करते हुए सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.