2010-08-14 19:32:16

संत पापा मरिया के स्वर्गोद्ग्रण का त्योहार मनाएँगे संत थोमस ऑफ विलियानोवा में


कास्तेल गंदोल्फो, 14 अगस्त, 2010 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 15 अगस्त रविवार को कास्तेल गंदोल्फो स्थित परमधर्मपीठीय पल्ली संत थोमस ऑफ विलियानोवा में मरिया के स्वर्गेद्ग्रहण का समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
उक्त बात की जानकारी देते हुए संत थोमस ऑफ विलियानोवा पल्ली के पारिस प्रिस्ट सलेशियन फादर वाल्देमार नियेदजियोलका ने बताया कि 4000 व्यक्तियों के लिये बनाये गये इस गिरजाघर में संत पापा 8 बजे प्रातः यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएँगे। फादर नियेदजियोलका ने बताया कि गीत का संचालन स्थानीय गायक दल के सदस्य ही करेंगे।
उन्होंने सीएनए समाचार को बताया कि इस मिस्सा पूजा समारोह में वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने, स्थानीय धर्माध्यक्ष मारचेल्लो सेमेरारो, डोन बोस्को धर्मसमाज के मेजर डायरेक्टर पास्कुवाल चावेज़ और कई अन्य सलेशियन धर्मसमाज के पुरोहित सहभागी होंगे।
पल्ली पुरोहित ने बताया कि कार्डिनलों, पुरोहितों और करीब चार हज़ार विश्वासियों के अलावा अधिकतर लोगों के लिये गिरजा के बाहर एक बड़े टेलेविज़न पर्दे का इन्तज़ाम किया गया है जिसके द्वारा वे मिस्सा-पूजा में शामिल हो सकते हैं।
मिस्सा पूजा में बाहर से शामिल होने वाले भी उस समय संत पापा के दर्शन कर सकेंगे जब क्योंकि यूखरिस्तीय समारोह के तुरन्त बाद पोप अपने ग्रीष्मकालीन प्रासाद के लिये प्रस्थान करेंगे। संत पापा वहाँ रविवारीय देवदूत प्रार्थना की अध्यक्षता करेंगे।
सलेशियन फादर नियेदजियोलका ने बताया कि अगले वर्ष मरिया के स्वर्गोद्ग्रहण का त्योहार और ही धूमधाम से मनाया जायेगा क्योंकि संत पापा अपनी पुरोहिताई के 50 साल पूरे करेंगे











All the contents on this site are copyrighted ©.