2010-08-14 19:35:02

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने महाधर्माध्यक्ष मोरास का जन्मदिन मनाया


बैंगलोर, 14 अगस्त, 2010 (कैथन्यूज़) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बिशप आवास जाकर बंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बेरनार्ड मोरास को उनके 69वें जन्म दिवस पर शुभकानायें दीं।


डैजीवर्ल्ड समाचार ने बताया कि मुख्यमंत्री 10 अगस्त को महाधर्माध्यक्ष मोरास को जन्म दिवस की मुबारकवादी देने उनके निवास पहुँचे और उन्हें फूल-माला, फलों की एक टोकरी और एक शॉल भेंट की। कुछ स्थानीय समाचार पत्रों का विश्लेषण है कि मुख्यमंत्री का महाधर्माध्यक्ष के जन्मदिन समारोह आना ईसाइयों का दिल जीतने का एक सीधा प्रयास है।


विदित हो कि मुख्यमंत्री येद्दीयुरप्पा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलने दिल्ली गये थे।
उन्होंने उनसे ‘कर्नाटक प्रीवेन्शन ऑफ काउ स्लोटर एंड कैटल प्रीज़रवेशन बिल’ को जल्द स्वीकृति दिलाने की अपील की है। इस बिल का ईसाई समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों ने जमकर विरोध किया था।


ईसाइयों ने राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अतिवादी हिन्दुओं के ईसाई विरोधी क्रियाकलापों के प्रति सहानुभूति जताती रही है।


डैजीवर्ल्ड ने यह भी बताया कि येद्दीयुरप्पा ने मीडिया को बताया कि उनकी सरकार ईसाइयों की सेवा विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण संबंधी कार्यों की सराहना करती है। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये कटिबद्ध है।









All the contents on this site are copyrighted ©.