2010-08-09 20:15:17

‘रूपांतरण’ के लिये संत पापा पहुँचे अब्रुत्सो की पहाड़ी पर


कास्तेल गंदोल्फो, 9 अगस्त, 2010 (ईडब्ल्यूटीएन) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 6 अगस्त शुक्रवार को येसु के रूपान्तरण का पर्व मनाने इटली के अब्रुत्सो में अवस्थित माता मरियम को समर्पित तीर्थस्थल ‘मदोन्ना देई बिसोन्योसी’ पहुँचें।

हाँलाकि संत पापा का यह कार्यक्रम अघोषित था उन्होंने कई पुराने मित्रों और उपस्थित भक्तों और विश्वासियों से मुलाक़ात की।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यलय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने बताया कि संत पापा ने इस अवसर पर उस दिव्य घटना की याद की जब पर्वत पर शिष्यों के समक्ष येसु का रूपान्तरण हो गया था और एक बादल ने उन्हें ढँक लिया था।

फादर लोमबारदी ने बताया कि अब्रुत्सो 3 हज़ार फीट ऊपर में बसा एक शहर है जहाँ संत पापा ने उपस्थित लोगों के साथ प्रार्थनायें कीं।

पर्वत से लौटते समय संत पापा ने कार्सोली गये जहाँ पर उन्होंने मेषपालीय स्वास्थ्य सेवा के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल फियोरेन्सो अन्येलिनी के साथ दोपहर का भोजन किया।

कार्डिनल ने 1 अगस्त को ही अपना 94वें जन्मदिन मनाया था। संत पापा ने अपने अघोषित कार्यक्रम के तहत् ही अपने व्यक्तिगत सचिव धर्माध्यक्ष जोर्ज गंसवेइन के साथ रोक्का दि मेत्सो शहर देखने गये।

यह वही शहर है जहाँ कार्डिनलमंडल के डीन कार्डिनल अन्येलो सोदानो अपना वार्षिक ग्रीष्मावकाश मना रहे हैं। 

संत पापा ने इस अवसर पर संत लूचियो पल्ली के उन भूकम्प पीड़ितों के लिये भी प्रार्थना की जिनका घर और प्रार्थनालय पिछले साल अप्रील में आये भूकम्प के कारण ध्वस्त हो गया था।

संत पापा ने पल्ली पुरोहित और रोक्का दी मेत्सो के मेयर तथा शहर के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के बाद कास्तेल गंदोल्फो अपने ग्रीष्मकालीन प्रासाद वापस चले गये ।










All the contents on this site are copyrighted ©.