2010-08-09 20:17:45

धन्य मदर तेरेसा के सम्मान में ‘मदर एक्सप्रेस’


कोलकाता, 9 अगस्त, 2010 (उकान) रेलमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि धन्य मदर तेरेसा के 100वीं जन्मशदी पर भारत सरकार ‘मदर एक्सप्रेस’ नामक एक नयी रेलगाड़ी का उद्घाटन करेगी।


पीटीआई ने बताया कि धन्य मदर तेरेसा के सम्मान में सरकार 26 अगस्त को एक नयी रेलगाड़ी चलाएगी। केन्द्रीय रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस रेलगाड़ी का रंग नीला होगा जो धन्य मदर तेरेसा द्वारा संस्थापित धर्मसंघ की साड़ी प्रतिबिम्बित करेगा।


उन्होंने कहा कि यह रेलगाड़ी की देश के प्रमुख नगरों से होकर गुजरेगी जिसकी घोषणा बाद में की जायेगी।

ज्ञात हो कि मदर तेरेसा का जन्म 28 अगस्त सन् 1910 ईस्वी में अल्बानिया में हुआ था। जब वे 19 साल की थी तब कोलकाता आयीं और अपना सारा जीवन ग़रीबों की सेवा में बिता दिया।


उन्होंने सन् 1950 में ग़रीबों बीमारों, अनाथों और मृत्यु-शय्या में पड़े लोगों के लिये एक नये धर्मसमाज की स्थापना की जो अपने सेवाकार्यों के लिये विश्वविख्यात है।


सन् 1979 ईस्वी में मदर तेरेसा नोबेल शांति पुरस्कार सम्मानित की गयी। मदर तेरेसा की 100 जन्मशदी पर सरकार ने पहले ही अनेक योजनाओं की घोषणायें की हैं जिनमें धन्य मदर तेरेसा के नाम पर सिक्का जारी करना और एक राष्ट्रीय विचारगोष्ठी आयोजित करने की योजना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.