2010-08-07 11:49:28

संत पापा 3 अक्तूबर को सिसली द्वीप की  प्रेरितिक यात्रा करेंगे


रोम, 7 अगस्त, 2010 (इडब्लयूटीएन) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अक्तूबर महीने में इटली के सबसे बडे द्वीप सिसली की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।
स्थानीय धर्माध्यक्षों ने आशा व्यक्त की है कि संत पापा की सिसली की यात्रा से विश्वासियों में एक नये जीवन का संचार होगा और उनका विश्वास सुदृढ़ होगा।
उनकी मानना है कि पोप की यात्रा से सिसली अपने परंपरागत ऐतिहासिक गौरव की ओर अपना ध्यान केन्द्रित कर पायेगा और वर्त्तमान संकट का समाधान कर पायेगा।
संत पापा की यात्रा के ध्यान में रखते हुए सिसली धर्मप्रांत ने एक नया वेबसाइट खोल रखा है जिसमें संत पापा के कार्यक्रमों और उससे संबंधित क्रियाकलापों की जानकारियाँ दी जा रहीं हैं।
कार्यक्रम के अनुसार पोप 3 अक्तूबर को सिसली पहुँचेंगे। वहाँ पर वे मेडिट्रेनियन वाटरफोन्ट के पास लोगों के लिये ख्रीस्याग चढ़ाएंगे और बाद में देवदूत प्रार्थना की भी अध्यक्षता करेंगे। उसी दिन अपराह्न के भोजन के बाद संत पापा पलेरमो के महागिरजाघर जायेंगे और वहाँ पोलितियेमा के प्राँगण में युवाओं को संबोधित करेंगे।
स्थानीय प्रेस विज्ञप्ति के अऩुसार संत पापा इस यात्रा के दौरान सिसली के लोगों को यह संदेश देंगे कि सिसली का न केवल गौरवशाली इतिहास रहा है पर आज भी ईश्वरीय राज्य की स्थापना के लिये उनके विश्वास और समर्पण की अति आवश्यकता है।
स्थानीय धर्माध्यक्ष ने बताया है कि संत पापा के सिसली आने से पारिवारिक मूल्यों को मजबूती प्राप्त होगी और वहाँ के लोग नये सिरे से सुसमाचार के प्रचार के लिये अपने आपको समर्पित कर पायेंगे।
महाधर्माध्यक्ष रोमियो ने कहा है कि वे चाहते हैं कि संत पापा के प्रेरितिक दौरे से दुनिया के लोग सिसली की अच्छाइयों को जानें, यहाँ के संतों के बारे में जाने न कि केवल माफिया और अन्य सामाजिक समस्याओं के बारे में।









All the contents on this site are copyrighted ©.