2010-08-05 17:22:02

पाकिस्तान में बाढ़ पीडितों के लिए कलीसियाई राहत सहायता


पाकिस्तान में बारिस और बाढ़ के कारण विस्थापित और बेघर हुए हुए सैकड़ो हजारों लोगों तक राहत सहायता पहुँचाने के काम में कलीसियाई राहत सहायता कार्य़कर्त्ता धीरे धीरे पहुँच कहे हैं। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में लगभग 1200 लोगों की जानें जा चुकी हैं। पाकिस्तान में काथलिक रिलीफ सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतिनिधि कारोलिन फानेल्ली ने काथलिक न्यूज एजेंसी को 2 अगस्त को दिये गये टेलिफोन इंटरव्यू में बताया कि जरूरतमंदों तक राहत सहायता पहुँचाना सबसे बड़ी चुनौती है। पुल धँस गये हैं और रास्ते बह गये हैं। कारितास पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंध संयोजक एरिक दयाल ने काथलिक न्यूज सर्विस से कहा कि उनकी एजेंसी के सामने भी यही कठिनाईयाँ है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रास्ते बह गये हैं और टेलिफोन और बिजली सेवा भी बाधित हो गये हैं।
फानेल्ली ने कहा कि सीआरएस क्षेत्र में उपस्थित अपने 40 स्टाफ के साथ सैटेलाइट फोन के माध्यम से सम्पर्क कर पा रहे हैं जबकि बहुत अधिक विनाशवाले क्षेत्र में कार्यालयों को खाली कर दिया गया है। स्टाफ सदस्यों ने बताया कि बेसाम से होकर जानेवाला काराकोरम उच्चमार्ग पथ नदी के समान हो गया है। उन्होंने कहा कि सन 2005 में आये भूकम्प के शिकार हुए लोगों के लिए एक स्कूल बनाने के लिए जमीन ली गयी थी तथा निर्माण सामग्री खरीदी गयीं थी जो पानी में बह गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बाढ़ पीडि़तों की सहायता करने में कारितास को बहुत कठिनाईयाँ हो रही हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.