2010-08-04 12:37:55

भारत एवं इण्डोनेशिया के धर्माध्यक्षों ने कुरान जलानेवाली अमरीका के एक चर्च की योजना की निन्दा की


भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो तथा इण्डोनेशिया के महाधर्माध्यक्ष हेरकुलानुस बुमबुन ने कुरान जलानेवाली अमरीका के एक चर्च की योजना की कड़ी निन्दा की है।
अमरीका के फ्लोरिडा स्थित एवेन्जेलिकल चर्च के "डव वर्ल्ड आऊट रीच केन्द्र" नामक दल ने घोषणा की है कि इस वर्ष 11 सितम्बर को सन् 2001 के आतंकवादी आक्रमण की स्मृति में वह " अन्तरराष्ट्रीय कुरान जलाओ दिवस" मनायेगा।
भोपाल में एक हिन्दी दैनिक द्वारा उक्त समाचार के प्रकाशित होने के बाद यहाँ के ख्रीस्तीयों ने उक्त योजना का विरोध किया और चेतावनी दी कि इससे विश्व की सुरक्षा ख़तरे में पड़ सकती है।
भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने तुरन्त एक सार्वजनिक वकतव्य प्रकाशित कर उक्त कुयोजना की निन्दा की। उन्होंने कहा, "काथलिक कलीसिया ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि का समर्थन नहीं करती जो किसी धर्म की छवि को मैला करती तथा उसके अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाती है।"
वकतव्य में यह भी स्पष्ट किया गया कि काथलिक कलीसिया किसी विशिष्ट धर्म को आतंकवाद से नहीं जोड़ती तथापि सब प्रकार के आतंकवादी कृत्यों की घोर निन्दा करती है।
इस बीच इण्डोनेशिया में पोनतियानाक के काथलिक महाधर्माध्यक्ष हेरकुलानुस बुमबुन ने भी अमरीका के उक्त दल की योजना का खण्डन किया है और कहा कि इससे ख्रीस्तीय विरोधी भावनाएँ तूल पकड़ेंगी।
इस बात पर बल देते हुए कि वैमनस्यता ख्रीस्तीयों का गुण नहीं है उन्होंने अमरीका की सरकार का आह्वान किया कि वह उक्त दल की योजना को रोके। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि वे यह मानने को तैयार नहीं हैं कि फ्लोरिडा के सब लोग उक्त दल की कुरान जलाओ योजना से सहमत हैं।
महाधर्माध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि उक्त योजना को अन्जाम दिया गया तो विश्व भर में और विशेष रूप से मुसलमान बहुल एशियाई एवं अफ्रीकी देशों में इसके नकारात्मक एवं हिंसक परिणाम हो सकते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.