2010-08-04 12:39:48

पाकिस्तानः फैसलाबाद काथलिकों ने गोजरा में ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा की पहली बरसी मनाई


पाकिस्तान में फैसलाबाद के निकटवर्ती गाँव गोजरा में ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा की पहली बरसी पर फैसलाबाद के धर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स ने, रविवार को, ख्रीस्तयाग अर्पित कर इस हिंसा में मारे गये दस काथलिक धर्मानुयायियों का स्मरण किया।
सन् 2009 की पहली अगस्त को, मुसलमानों द्वारा इस्लाम धर्म के अपमान का आरोप लगाये जाने के बाद, फैसलाबाद धर्मप्रान्त के चार काथलिक गिरजाघरों को क्षति पहुँचाई गई थी। हिंसा में दस व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी तथा लगभग 600 ख्रीस्तीय विस्थापित हो गये थे।
गोजरा स्थित सेकरेड हार्ट गिरजाघर में रविवार को ख्रीस्तयाग में लगभग 1,000 काथलिकों ने भाग लेकर मृत काथलिकों की तस्वीरों के आगे मोमबत्तियाँ जलाई तथा उनकी चिर शांति के लिये प्रभु से प्रार्थना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.