2010-08-02 12:02:48

कास्टेल गोन्दोल्फोः गुच्छेदार बमों पर प्रतिबन्ध से बेनेडिक्ट 16 वें सन्तुष्ट


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गुच्छेदार बमों पर प्रतिबन्ध लगाने वाले अधिनियम के, रविवार पहली अगस्त से, कानून में परिवर्तित हो जाने के प्रति गहन संतोष व्यक्त कर इस कदम का स्वागत किया है।
रविवार को रोम शहर के परिसर में कास्टेल गोन्दोल्फ़ो स्थित प्रेरितिक प्रासाद के झरोखे से तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को देवदूत प्रार्थना के बाद सम्बोधित कर सन्त पापा ने उक्त अन्तरराष्ट्रीय कानून पर अपना सन्तोष व्यक्त किया तथा विश्व की सभी सरकारों से अपील की कि वे शीघ्रातिशीघ्र इस अधिनियम पर हस्ताक्षर करें।
सन्त पापा ने कहा, "गुच्छेदार बमों पर प्रतिबन्ध से मानव प्रतिष्ठा एवं मानव जीवन की रक्षा होगी।" उन्होंने कहा, "यह मानव के अखण्ड विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा एक शांतिपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय व्यवस्था कायम करने में मददगार सिद्ध होगा।"
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कहा कि गुच्छेदार बमों पर प्रतिबन्ध लगाना ऐसा कृत्य है जिसमें "अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने प्रज्ञा, दूरदृष्टि तथा निरस्त्रीकरण एवं अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी कानून के क्षेत्र में अर्थपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की क्षमता को प्रदर्शित किया है"।
ग़ौरतलब है कि गुच्छेदार बम वह घातक अस्त्र है जिसमें एक साथ बहुत सारे छोटे छोटे विस्फोटकों को एकत्र कर वायु मण्डल में छोड़ दिया जाता है जहाँ विस्फोट के बाद वे दूर दूर तक जा गिरते तथा व्यापक तबाही मचाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.