2010-07-30 18:07:46

मेक्सिको में धर्माध्यक्षों ने हिंसा समाप्त करने का आह्वान किया


मेक्सिको में दुरांगो के सहायक धर्माध्यक्ष एनरिक सांचेज मारतिनेज ने देश में बढ़ती हिंसा की निन्दा करते हुए देशवासियों का आग्रह किया कि वे इस समस्या का उन्मूलन करने की जिम्मेदारी लें। मेक्सिको के धर्माध्यक्षों द्वारा हाल में जारी वक्तव्य की चेतावनी कि हिंसा में वृद्धि हमारे समय का चिह्न बन गया है इस बिन्दु पर धर्माध्यक्ष महोदय ने अपने मेषपालीय पत्र में जोर दिया है। धर्माध्यक्षों ने कहा कि मेक्सिको वासियों को स्वयं को ईश्वरीय राज्य की सेवा हेतु समर्पित कर देना चाहिए जिसकी उदघोषणा येसु ने किया था, जहाँ सब लोगों को बहुतायत में जीवन मिले। मादक पदार्थ की तस्करी, मानव तथा शस्त्र व्यापार एवं हिंसा के अन्य रूपों की विशेषता क्रूरता, बर्बरता, शक्ति संघर्ष तथा विरोधियों को डराना, धमकाना है।
धर्माध्यक्ष सांचेज ने मादक पदार्थों और शस्त्रों की तस्करी के संदर्भ में चेतावनी दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित प्रयास नहीं किये जायें तो मेक्सिको में इस बुराई को समूल उखाड़ने या इसके प्रभावो को कम किये जाने का बहुत कम परिणाम मिलेगा। उन्होंने मेक्सिको वासियों से दूसरों पर दोषारोपण नहीं करने, अतीत के प्रति उदासीन नहीं रहने लेकिन इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए काम करने का आग्रह किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.