2010-07-30 18:02:49

कार्डिनल आइवन डायस द्वारा चीन में काथलिक एकता के प्रसार का आह्वान




परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आइवन डायस ने चीन में धर्माध्यक्षों और पुरोहितों से आग्रह किया है कि वे सरल जीवन जीयें, सब लोगों के प्रति उदारता दिखायें तथा चीन की मुख्यभूमि में काथलिक समुदाय के मध्य एकता के लिए काम करना जारी रखें। चीन के धर्माध्यक्षों और पुरोहितों के नाम 5 जुलाई को लिखे गये पत्र की प्रकाशना फीदेस समाचार सेवा द्वारा 29 जुलाई को की गयी। जून माह में समाप्त हुए पुरोहितों को समर्पित वर्ष के लिए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा चुने गये शीर्षक पर चिंतन करते हुए कार्डिनल आइवन डायस ने धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को स्मरण कराया कि वे ख्रीस्त और उनकी क्षमा के प्रेरित, सबलोगों के सेवक तथा कलीसिया की एकता के प्रसारक हैं। उन्होंने कहा कि एकता का प्रसार करने के लिए संत पापा और अन्य काथलिकों के साथ सामुदायिकता में बढ़ना है। संत पापा के प्रति निष्ठावान होने के कारण हाल के वर्षों में आपने कितनी पीड़ा सही है इसे हम सब जानते हैं। चीन में काथलिकों द्वारा संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के प्रति अनुकरणीय और साहसपूर्ण निष्ठा ईश्वर का बहुमूल्य उपहार है। कार्डिनल डायस ने कहा कि काथलिक होना तथा ख्रीस्त की इच्छा का पालन करना कि उनके अनुयायी एक बन जायें इसका अर्थ काथलिकों को एक दूसरे के साथ संयुक्त होना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.