2010-07-27 17:47:25

ग्रैंड पेरेंटसों के प्रति संत पापा की कृतज्ञता


26 जुलाई को मनाये गये संत जोवाकिम और संत अन्ना के पर्व दिवस पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें भी ग्रैंड पेरेंटस डे या दादा दादी और नाना नानी दिवस पर आयोजित समारोह के प्रतिभागी विश्वासियो के साथ संयुक्त हुए। स्पेन के जायेन में आयोजित समारोह में उनका संदेश ख्रीस्तयाग समारोह के बाद धर्माध्यक्ष रामोन देल होयो लोपेज ने प्रस्तुत किया। संत पापा का संदेश और आशीर्वाद स्पेन में प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष रेंजो फ्रातिनी ने भेजा था। ग्रैंड पेरेंटस डे समारोह का आयोजन गोल्डन एज मेसेन्जर्स ऑफ पीस एसोसियेशन ने किया था। संत पापा का संदेश समूह के अध्यक्ष फादर आंजेल गारसिया रोदरिग्वेज को सम्बोधित था। संदेश में कहा गया कि संत पापा ग्रैंड पेरेंटस की धार्मिक, आध्यात्मिक, मानवीय और सामाजिक दौलत की सराहना करते हैं और उनके प्रति प्रदर्शित किये जा रहे स्नेह और कृतज्ञता के संकेतों में सहर्ष शामिल हो रहे हैं। वे उन्हें प्रोत्साहन देते हैं कि अपने विश्वास में दृढ़ बने रहें और अपने जीवन के हर पल को प्रभु ख्रीस्त के प्रकाश से अर्थ प्रदान करते रहें। संदेश का समापन इस प्रार्थना के साथ है कि ईश्वर, ग्रैंडपेरेंटस या दादा दादी और नाना नानी को अपनी दया और सम्पन्नता से सहायता करें। वे ग्रैंडपेरेंटस के लिए संत जोवाकिम और संत अन्ना तथा कुँवारी माता मरियम के संरक्षण की कामना करते हैं।
रोम धर्मप्रांत के संत अन्ना पल्ली में कार्डिनल अंजेलो कोमास्ट्री ने ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करते हुए परिवार के महत्व पर बल दिया। संत घोषणा प्रकरण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो कानिजारेस लोवेरा ने भी संत अन्ना चर्च में ख्रीस्तयाग अर्पित किया। विश्वासियों ने संत अन्ना से ग्रैंड पेरेंटस के लिए मध्यस्थता करने का आग्रह किया ताकि बच्चों और युवाओं के नैतिक और आध्यात्मिक विकास के काम में वे सबलोगों के लिए आदर्श जीवन का साक्ष्य अर्पित करने में सक्षम हो सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.