2010-07-26 12:42:52

बाँगलादेश के आदिवासियों को जापान की वित्तीय सहायता


ढाका 26 जुलाई, 2010 (उकान) जापान की सरकार उत्तर-पूर्व बांगलादेश के आदिवासी परिवारों से ग़रीबी हटाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की है।
बांगला देश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री प्रमोद मंखिन ने 70 काथलिक और 20 गैर काथलिक आदिवासियों को 20 हज़ार टका की वित्तीय सहायता का वितरण किया। विदित हो कि प्रमोद बाँगला देश की सरकार के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री, एक गारो काथलिक हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री प्रमोद ने कहा कि ‘‘अब से आप अपने को अकेला नहीं समझ सकते हैं क्योंकि पूरी सरकार और जापान के उपकारक आपके साथ हैं’’। उन्होंने आदिवासी लाभुकों से कहा कि वे आर्थिक मदद का उचित लाभ उठायें और स्वनिर्भर बनने के लिये कार्य करें।
ज्ञात हो कि वित्तीय सहायता के लिये सदस्यों का चयन स्थानीय कोपरटिव संस्था और आदिवासी कल्याण समिति ने मिलकर की।
वित्तीय सहायता पाने वाले आदिवासियों में से एक मेरुन रोंगखेंग ने कहा कि वह उस पैसे से गाय खरीदेगा ताकि उनसे परिवार को लगातार आमदनी प्राप्त हो सके।












All the contents on this site are copyrighted ©.