2010-07-19 20:33:48

वाईएमसीए) ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया


मियामार 19 जुलाई, 2010 (उकान) मियामार के मंदालेय में यंग मेन क्रिश्चियन एसोसिएशन (वाईएमसीए) ने एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमें विभिन्न धर्मावलंबियों के 90 लोगों ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर बोलते हुए वाईएमसीए के अध्यक्ष यू केनेथ खिन ने कहा कि रक्त दान शिविर का आयोजन करना उनका पहला प्रयास था पर बहुत सफल रहा और विभिन्न धर्मों के लोगों के द्वारा रक्त दान किया जाना अंतरधार्मिक समझदारी की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम था।
विदित हो कि मियामार के वाईएमसीए के सदस्यों ने 17 जुलाई को मंदाले में रक्त दान शिविर का आयोजन किया था जिसमें ख्रीस्तीय कलीसिया के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
‘मियामार कौंसिल ऑफ चर्चेस’ की जेनरल सेक्रेटरी यू सो हला ने कहा कि रक्तदान देनेवालों की संख्या अपेक्षा से अधिक थी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता ने चर्च के सदस्यों को प्रोत्साहन दिया है ताकि वे आने वाले दिनों में इस प्रकार के और आयोजन करें। इस योजना के मुख्य आकर्षण थे बौद्ध युवा।
हितिके जो नामक बौद्ध युवा ने आयोजकों को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिये धन्यवाद दिया और कहा 17 जुलाई को उन्होंने अपने जन्म दिन पर रक्त दान दिया और इससे उन्हें बहुत संतुष्टि हुई।










All the contents on this site are copyrighted ©.