2010-07-17 12:27:01

कोलकोता की धन्य मदर तेरेसा के नाम सिक्का


नई दिल्ली, 17 जुलाई, 2010 (उकान) गृहमंत्री पी. चिदम्बरम धन्य मदर तेरेसा के सम्मान में उनके 100 वें जन्मदिन के अवसर पर एक सिक्का जारी करेंगे।
सीबीसीआई के प्रवक्त बाबू जोसेफ ने इस बात की जानकारी देते हुए उकान समाचार को बताया है कि पूरा चर्च देश के प्रति कृतज्ञ है उन्होंने धन्य मदर तेरेसा के सम्मान में एक सिक्का जारी करने का निर्णय लिया है।
समाचार के अनुसार देश की राष्टपति माननीय प्रतिभा देविसिंह पाटिल औपचारिक रूप से 28 अगस्त को इस सिक्के को जारी करेंगी जब मदर तेरेसा को उसके सौवें जन्मदिन पर याद किया जायेगा। विदित हो कि चर्च ने मदर तेरेसा की जन्मशदी पर अनेक कार्यक्रमों की घोषणायें कीं हैं।
उनके नाम पर सिक्का जारी करना साल भर तक चलनेवाले इसी श्रृंखला का एक अहम हिस्सा है। बताया गया कि कोलकाता की धन्य मदर तेरेसा के सम्मान में जारी किये जाने वाले सिक्के को सिक्का और मुद्रा विभाग के सीनियर ऑफिसर ए.के. अज़मानी 28 अगस्त के पहले ही दिल्ली पहुँचा देंगे।
सिक्के की जो डिज़ाइन है उसे ‘मिशनरिस ऑफ चारिटी’ की परमाधिकारिणी सिस्टर प्रेमा ने अनुमोदन कर दिया है। प्रवक्ता बाबू जोसेफ ने कहा है कि मदर के नाम पर देश का सिक्का जारी करना इस बात को स्पष्ट करता है कि देशवासियों का उनके प्रति अगाध प्रेम और सम्मान है और वे उन्हें प्रेम और उदारता का आदर्श मानते हैं।
विदित हो कि धन्य मदर तेरेसा का जन्म 26 अगस्त सन् 1910 ईस्वी में हुआ था और वे सन् 1929 ईस्वी में भारत आयी।
उन्होंने सन् 1949 में एक धर्मसमाज की स्थापना की जो मिशनरिस ऑफ चारिटी के नाम से विश्वविख्यात हुई है। मदर की मृत्यु 5 सितंबर सन् 1997 को हो गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.