2010-07-17 12:25:50

ईसाई नर्स के साथ डॉक्टर की कथित बलात्कार व हत्या के प्रयास के विरोध में प्रदर्शन


कराँची, 17 जुलाई, 2010 (उकान) पाकिस्तान के कराँची के क्रुद्ध ईसाइयों और मेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने कराँची में एक ईसाई नर्स के साथ डॉक्टर की कथित बलात्कार के हत्या के प्रयास के विरोध में प्रदर्शन किया।
उन्होंने माँग की कि उन्हें तुरन्त न्याय मिले। उकान समाचार के अनुसार जिन्नाह पोस्ट ग्राजूएट मेडिकल सेंटर की एक मेडिकल छात्रा 22 वर्षीय मगदालेन अशरफ ने 13 जुलाई को उस समय दो मंजिली खिड़की से छलांग लगा दिया था जब जब्बार मेमोन नामक एक मुस्लिम डॉक्टर ने बलात्कार का प्रयास किया।
प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उसने जब्बार के कमरे की खिड़की से मगदालेन अशरफ को कूदते हुए देखा।
पुलिस ने डॉक्टर मेमोन को बलात्कार और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उकान समाचार ने बताया कि मगदालेन को सिर में चोट आयी है और उसकी हालत गंभीर है। समाचार के अनुसार बलात्कार आरोपी डॉक्टर मेमोन को पुलिस के हवाले करने के पूर्व क्रुद्ध भीड़ ने पकड़ी और उसकी पिटाई की।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने माँग की है कि डॉक्टर मेमोन को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटकाया जाये। उधर मेमोन ने कहा है कि उसके विरुद्ध षडयंत्र रचा गया है।
15 जुलाई को नर्सों और पारामेडिकल छात्रों ने तीन दिवसीय धरना और विरोध प्रकट करने का निर्णय लिया है। 15 जुलाई को ही एक जुलूस निकाला गया जिसमें स्थानीय धर्मसंघियों के न्याय और शांति आयोग ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और न्याय की माँग की ।
अन्तर कलीसियाई प्रणेता आयोग के राशिद गिल ने कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं पर बार-बार ज़ुल्म होते रहे हैं । सरकार से उनकी माँग है कि वह अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करे और कथिल बलात्कार की शिकार छात्रा के लिये उचित सुरक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था करे।










All the contents on this site are copyrighted ©.