2010-07-16 17:48:19

मान्यवर जोस चित्तूपरमबिल राजकोट सीरो मलाबार धर्मप्रांत के नये धर्माध्यक्ष


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने राजकोट सीरो मलाबार धर्मप्रांत के मान्यवर ग्रेगोरी कारोटेमपरेल सीएमआई का त्यागपत्र स्वीकार करते हुए राजकोट संत जेवियर प्रांत के सुपीरियर मान्यवर जोस चित्तूपरमबिल सीएमआई को राजकोट सीरो मलाबार धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया है। मान्यवर जोस चित्तूपरमबिल का जन्म 10 दिसम्बर 1954 को केरल में त्रिवेन्द्रम के निकट नीलेश्वरम में हुआ। उन्होंने 5 जून 1977 को कारमेलाईट औफ मेरी इम्माकुलेट धर्मसमाज (सीएमआई) में प्रवेश किया और 8 मई 1985 को पुरोहित अभिषिक्त किये गये। उन्होंने बंगलोर स्थित धर्मावरम विद्या क्षेत्रम से दर्शनशास्त्र और ईशशास्त्र का अध्ययन किया तथा केरल के महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय से सोशल वर्क में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। वे पुरोहिताभिषेक के बाद राजकोट धर्मप्रांत में मिशन केन्द्र के प्रभारी बनाये गये और सन 1992 से 1994 तक भोपाल में पूर्णोदय प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशासक रहे। उन्होंने गुजरात के नाइकातेची स्थित अंतर धार्मिक वार्ता संबंधी केन्द्र में भी काम किया तथा राजकोट धर्मप्रांत के सामाजिक सेवा विभाग के अधिकारी रहे। सन 1994 से 2008 के दौरान वे नई दिल्ली स्थित कारितास में योजनाओं का चयन करनेवाली समिति के सदस्य, मु्म्बई में पश्चिमी क्षेत्रीय सामाजिक सेवा फोरम के प्रोक्यूरेटर तथा राजकोट धर्मप्रांत के सलाहकार भी रहे हैं। वे सन 2008 से राजकोट संत जेवियर प्रांत के सुपीरियर हैं। मान्यवर जोस चित्तूपरमबिल मलयालय, अंग्रेजी, हिन्दी और गुजराती भाषा जानते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.