2010-07-14 11:35:11

रोमः वाटिकन रिपोर्टर दे कारली को वाटिकन प्रवक्ता की श्रद्धान्जलि


वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता तथा वाटिकन रेडियो के महानिदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक वकतव्य जारी कर इताली टेलेविज़न "राय" के लिये वाटिकन के रिपोर्टर रहे पत्रकार जुसेप्पे दे कारली के कार्यों को याद कर उनके प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।
58 वर्षीय पत्रकार जुसेप्पे दे कारली का मंगलवार को देहान्त हो गया था। सन् 2003 से दे कारली इटली के वृहत राजकीय टेलेविज़न नेटवर्क "राय" के लिये वाटिकन के आधिकारिक रिपोर्टर थे। दीर्घ काल तक वे रोम के दैनिक "इल टेम्पो" के भी धर्म सम्बन्धी टीकाकार थे। विगत कुछ समय से, कैंसर के लिये, उनका उपचार चल रहा था।
फादर लोमबारदी ने अपने वकतव्य में कहा, "वाटिकन सम्बन्धी प्रश्नों पर उनकी सुयोग्यता गहन एवं अति विस्तृत थी। हम उन्हें स्नेह एवं श्रद्धापूर्वक याद करते तथा अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें प्रभु ईश्वर के सिपुर्द करते हैं।"
इस बीच इटली स्थित असीसी नगर के फ्राँसिसकन धर्मसमाजी मठवासियों ने भी सस्नेह पत्रकार दे कारली का स्मरण किया है। मठवासियों के प्रमुख फादर एन्सो फोरतुनातो ने कहा कि दे कारली के योगदान को कभी भुलाया नहीं जायेगा जो इटली के संरक्षक सन्त फ्राँसिस नामक पत्रिका के प्रथम सहयोगी लेखकों में से एक हैं।
गुरुवार को रोम में, वाटिकन के वरिष्ठ महाधर्माध्यक्ष रीनो फिसीकेल्ला सान्ता मरिया इन त्रासपोनतीना गिरजाघर में दे कारली के आदर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर उनकी अन्तयेष्टि धर्मविधि सम्पन्न करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.