2010-07-14 11:36:18

फ़्रांसः फ्राँस के विधायकों ने सार्वजनिक स्थलों में बुर्क़े पर रोक को दी मंज़ूरी


फ्रांस की संसद के निचले सदन ने, बहुमत से, सार्वजनिक स्थलों में बुर्क़ा पहनने पर रोक लगानेवाले विधेयक को अनुमोदन दे दिया है।
नेशनल एसेंबली की 557 सीटों में उक्त विधेयक के पक्ष में 335 सांसदों ने अपना मत दिया जबकि सिर्फ़ एक सांसद ने इसका विरोध किया। शेष ने मत प्रकट नहीं किया।
सितम्बर माह में विधेयक को सिनेट का अनुसमर्थन मिलने के बाद यह कानून बन जायेगा।
फ्रांस में बुर्के पर प्रतिबन्ध को आम समर्थन प्राप्त है किन्तु आलोचकों का कहना है कि फ्राँस के अल्संख्यक मुसलमान समुदाय का छोटा सा भाग ही सिर से लेकर पाँव तक बुर्का पहनता है। इसी के चलते विपक्षी सोशलिस्ट एवं ग्रीन पार्टी के अनेक सांसदों ने उक्त विधेयक पर अपना मत प्रकट नहीं किया।
राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने विधेयक का समर्थन किया है किन्तु सरकार के आलोचकों का कहना है कि फ्राँस के दक्षिणपंथी लोगों को ख़ुश करने के लिए राष्ट्रपति बुर्के पर प्रतिबन्ध को समर्थन दे रहे हैं।
फ्रांसीसी सरकार की दलील है कि सिर से पाँव तक महिलाओं को ढँकनेवाला बुर्का उनके अधिकारों का अतिक्रमण है तथा फ्रांस की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति के विरुद्ध हैं।
नए कानून के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सिर से पाँव तक को ढकनेवाला बुर्का पहनने पर 150 यूरो अर्थदण्ड लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिलाओं को बुर्का पहनने के लिये बाध्य करनेवाले पुरुषों पर तीस हज़ार यूरो तक जुर्माना लग सकता है।
अनुमान है कि फ्रांस में दो हज़ार महिलाएँ पूरा बुर्क़ा पहनती हैं जबकि फ्रांस में मुसलमानों की आबादी पचास लाख के क़रीब है। अधिकांश मुसलमान सरकार के इस प्रतिबन्ध का विरोध करते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.