2010-07-13 20:06:05

स्कूल गेट में हुए बम विस्फोट के लिये ज़िम्मेदार व्यक्तियों को पकड़ने में पुलिस नाक़ामयाब


रायपुर, 12 जुलाई, 2010 (उकान)। छत्तीसगढ़ के रायपुर के होली क्रॉस गेट के पास 28 जून को हुए बम विस्फोट के लिये ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाक़ामयाब रही है।
स्कूल के प्रबंधक पालोटाइन फादर शांति प्रकाश पन्ना ने आश्यर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें परेशानी इस बात की है कि उनपर निशाना क्यों बनाया जा रहा है। विदित हो कि दो सप्ताह पहले 28 जून को जब सब ही विद्यार्थी स्कूल के अंदर थे, स्कूल गेट के पास एक जोरदार धमाका हुआ।
धमाके में किसी के जान-माल की क्षति नहीं हुई। पुलिस ने एक पत्र बरामद किया था जिसमें स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया गया है कि स्कूल में ग़रीब और स्थानीय लोगों को जगह नहीं दी जाती है।
विदित हो कि होली क्रॉस का यह इंगलिश मीडियम हाईयर सेकेन्डरी स्कूल जहाँ अवस्थित है, वहाँ लोग झुग्गियों में रहते हैं। यह विद्यालय रायपुर महागिरजाघर बिशप्स हाउस और पास्टोर सेंटर का ही एक हिस्सा है।
फादर पन्ना ने बताया कि उस क्षेत्र में कुछ शरारती तत्त्व हैं जो लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास करते रहते हैं जिसे ‘डॉन ग्रूप’ के नाम से जाना जाता है। उनका आशंका व्यक्त की है कि स्कूल गेट पर बम रखने में इसी ग्रूप का हाथ है।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि इसी दल के सदस्यों ने दो सार्वजनिक स्थानों में बम रखा था और धमकी दी थी कि वे गवर्नर के गेट को भी बम से उड़ा देंगे।
इस सिलसिले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया था पर बाद में छोड़ दिया। फादर पन्ना कहा कि राज्य में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में है तब से ईसाई-विरोधी गतिविधियाँ में बढ़ोत्तरी हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.