2010-07-08 17:06:15

भोपाल महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर आनन्द मुतुंगल को जान से मारने की धमकी


मध्यप्रदेश के ईसाईयों ने भोपाल महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर आनन्द मुतुंगल को मौत की धमकी दिये जाने के बाद प्रशासन से उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग की है। फादर आनन्द मुतुंगल ने 6 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी दी। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया और उन्हें सब कल्याण कार्यों को बंद करने को कहा। फादर आनन्द ने कहा कि एक माह पूर्व भी उन्हें इसी तरह का फोन मिला था लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया था।
मध्यप्रदेश ईसाई महासंघ के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनाधिकारियों से 6 जुलाई को मिलकर एक स्मारपत्र सौंपते हुए फादर को सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग किया। प्रतिनिधिमंडल की सदस्य शीला सांतियागों ने बताया कि प्रशासनाधिकारियों ने पुरोहित की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए धमकी देनेवाले के विरूद्ध कदम उठाने की बात कही है। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य रिचर्ड डिसिल्वा ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो कानूनी उपाय किये जायेंगे।
फादर आनन्द मुतुंगल मधयप्रदेश ईसाई महासंघ के संस्थापक सदस्य हैं। इस संघ का लक्ष्य समुदाय पर होनेवाले हमलों और आक्रमणों को रोकने के लिए ईसाईयों को संगठित करना है। फादर आनन्द ने अलपसंख्यक समुदायों पर होनेवाले साम्प्रदायिक हमलों के विरूद्ध जनअभियानों को संगठित किया है। विगत 7 वर्षों में मध्यप्रदेश में ईसाई विरोधी हिंसा और हमलों की अनेक घटनाएँ घटी हैं। राज्य की आबादी में ईसाईयों की जनसंख्या मात्र एक प्रतिशत से भी कम है लेकिन इस समुदाय ने अबतक 150 से अधिक हमलों का सामना किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.