2010-07-08 17:04:55

भारत सरकार और सलेशियनों के सहयोग से 60 हजार निर्धन विद्यार्थियों को सहायता मिलेगी


एशिया समाचार सेवा ने बताया कि सलेशियन पुरोहित और भारत सरकार का कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय सहयोग कर रहा हैं ताकि निर्धन विद्यार्थियों को तीन महीने का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा सके। यह प्रशिक्षण पाठयक्रम पश्चिम बंगाल में लागू है तथा इसे अगले दो वर्षों में भारत के अन्य राज्यों में भी लागू करने का विचार है। सलेशियन पुरोहितों और भारत सरकार के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त योजना से लगभग 60 हजार निर्धन विद्यार्थीयों को लाभ होगा। इस पहल के तहत तीन माह के कोर्स में होटल प्रबंधन, इंजीनियरिंग, ओटोमोबाइल निर्माण, दर्जीगिरी और कास्तकारी की जानकारी दी जाएगी। सरकार द्वारा भारतीय काथलिक चर्च के साथ सहयोग करने का यह अबतक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।

कोलकाता में सलेशियन पुरोहित फादर रोबिन गोम्स ने कहा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करनेवाले युवाओं को प्रशिक्षित करने के मुद्दे पर मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विगत तीन वर्षों से हम विचार विमर्श करते रहे हैं। भारत के लगभग 100 सलेशियन तकनीकि संस्थानों का उपयोग किया जा सकेगा ताकि किसी क्षेत्र में विशिष्ट शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं को भारत सरकार के इस मंत्रालय की ओर से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

फादर गोम्स ने कहा कि बंगाल में यह कार्यक्रम 20 जून से जारी है। इसमें 18 से 30 वर्ष के विद्यार्थियों की सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से निर्धन छात्रों और देश की सेवा करने में उन्हें प्रसन्नता होगी। उनकी आशा है कि सरकार और कलीसिया के मध्य इस प्रकार का सहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.