2010-07-08 17:01:47

फादर विन्सेंट चेन्नादुराई इंटरनेशनल पीस प्राइज से सम्मानित


समाज में शांति और सदभावना का प्रसार करने के लिए तमिलनाडु सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के चेयरपरसन तथा सिगनिस इंडिया के अध्यक्ष फादर विन्सेंट चेन्नादुराई को इंटरनेशनल पीस प्राइज से सम्मानित किया गया है। अमरीका आधारित यूनाईटेड कल्चरल कनवेंशन के श्री जे एम इवान्स ने लिखा कि वैश्विक एकता और सहिष्णुता का प्रसार करने के लिए जो महिला और पुरूष प्रतिदिन अपने निर्णयों में जानबूझकर प्रयास करते हैं ऐसे लोगों के विशिष्ट समूह में उन्हें शामिल किया जाता है।
यह पुरस्कार स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति का प्रसार करने के लिए उल्लेखनीय कार्य़ को मान्यता प्रदान करता है। यह पुरस्कार व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को सम्मानित करता है जो राजनैतिक, धार्मिक, व्यापारिक तथा नैतिक निर्णयों में परिणाम प्राप्त कर रहे हैं। ये परिणाम स्थानीय स्तर पर हैं तथापि विश्व स्तर पर लोगों और राष्ट्रों के मध्य सौहार्द के प्रसार में योगदान दे रहे हैं।
फादर विन्सेंट ने अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आरम्भ की है जो विभिन्न समुदायों के मध्य बेहतर समझदारी और कार्य संबंध के लिए सार्थक वार्ताओं को संभव बना रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे राज्य में अल्पसंख्यकों के कल्याण और अधिकारों पर भी अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। वे सानथोम कम्यूनिकेशन केन्द्र के निदेशक भी हैं। यह केन्द्र तमिलनाडु धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सामाजिक सम्प्रेषण समिति का कार्यकारी भाग है।








All the contents on this site are copyrighted ©.