2010-07-07 12:31:58

वाटिकन सिटीः कार्डिनल बेरतोने ने प्रार्थना की आवश्यकता पर बल दिया


वाटिकन के सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, येसु के पवित्रतम हृदय को समर्पित रोगाज़ोनिस्ट पुरोहित धर्मसमाज तथा डिवाइन ज़ील नामक धर्मबहनों के धर्मसंघ की आम सभा हेतु, विश्व के विभिन्न भागों से, रोम में एकत्र हुए पुरोहितों एवं धर्मबहनों के लिये, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने बुधवार, सात जुलाई को, ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा इस अवसर पर प्रार्थना की आवश्यकता बल दिया।
ख्रीस्तयाग प्रवचन में कार्डिनल महोदय ने उक्त धर्मसमाज एवं धर्मसंघ के संस्थापक फादर आन्नीबाल मरिया दी फ्राँचा का स्मरण किया तथा अनाथों, परित्यक्त लोगों और निर्धनों के पक्ष में आरम्भ उनके लोकोपकारी एवं प्रेरितिक कार्यों के लिये प्रभु ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरोहितों एवं धर्मबहनों को उन्होंने स्मरण दिलाया कि निर्धनों के प्रति व्यवहारिक कार्यों के अतिरिक्त फादर आन्नीबाल प्रार्थना पर बल दिया करते थे क्योंकि प्रार्थना से ही मानव परोपकार की शक्ति प्राप्त करता है।
कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि फादर आन्नीबाल अपने अनुयायियों से कहा करते थे, "येसु ख्रीस्त के साथ प्रेम बन्धन में बँध जाओ"। इन शब्दों से, कार्डिनल महोदय ने कहा, फादर आन्नीबाल स्पष्टतया यह कहना चाहते थे कि प्रत्येक ख्रीस्तानुयायी का दायित्व है कि वह येसु में अपने विश्वास को सुदृढ़ करे, उनके व्यक्तित्व के साथ सामंजस्य स्थापित करे तथा पवित्रता के पथ पर नित्य आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि फादर आन्नीबाल को पूर्ण विश्वास था कि ईश्वर से प्रार्थना करने के बाद व्यक्ति जो भी कार्य करता है वह उसकी महिमा एवं मानवजाति के कल्याण के लिये करता है।
उक्त धर्मसमाज एवं धर्मसंघ की आम सभाओं के लिये इटली सहित लातीनी अमरीका, उत्तरी अमरीका, अफ्रीका, भारत एवं फिलिपिन्स से पुरोहितों एवं धर्मबहनों के विश्व प्रतिनिधि इस समय रोम में उपस्थित हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.