2010-07-06 12:39:56

भोपालः महाधर्मप्रान्त ने बाईबिल परिचय पहल आरम्भ की


मध्यप्रदेश स्थित भोपाल महाधर्मप्रान्त ने बाईबिल परिचय पहल आरम्भ की है जिसके तहत सभी ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को बाईबिल की एक प्रति निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
"बाईबिल फॉर यू" कार्यक्रम के अन्तर्गत भोपाल महाधर्मप्रान्त प्रत्येक काथलिक परिवार को बाईबिल के हिन्दी संस्करण की एक प्रति तथा लगभग 15,000 काथलिक युवाओं को नवीन व्यवस्थान की एक प्रति प्रदान करेगा।
भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने इस पहल के बारे में ऊका समाचार को बताया कि बाईबिल प्रतियों का वितरण कार्य इस माह समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि बाईबिल प्रतियाँ मुफ्त में बाँटी जा रही हैं किन्तु अनुदान देने के इच्छुक ऐसा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "लोग भौतिकतावाद के प्रभावों सहित अति अधिक वैरपूर्ण वातावरण में जीवन यापन करते हैं। अस्तु, प्रतिदिन बाईबिल का पाठ लोगों को अपना जीवन साक्ष्य देने में मदद करेगा।"
ग़ौरतलब है कि विगत सात वर्षों से, जब से हिन्दु अतिवादियों का समर्थन करनेवाली भाजपा सरकार सत्ता में है, तब से, मध्यप्रदेश में ख्रीस्तीय समुदाय के विरुद्ध 150 से अधिक हिंसक हमले हुए हैं।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "वैरपूर्ण वातावरण में, धर्मपरायण जीवन जीने के लिये, हमें बाईबिल से प्रेरणा ग्रहण करनी होगी अन्यथा विश्वासी चरागाह से बिखर जायेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.