2010-07-05 19:49:34

केरल में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने लेक्चरर का हाथ काटा



तिरुअनंतापुरम 5 जुलाई, 2010 (उकान, टाइम्स न्यूज नेटवर्क)। एक सनसनीखेज़ घटना में केरल में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कॉलेज के एक लेक्चरर टी.ए.जोसफ का दायां हाथ काट दिया । कट्टरपंथियों का आरोप है कि लेक्चरर टी.ए.जोसफ ने ऐसे ‘क्वेस्चन पेपर सेट’ किए थे, जिनमें कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद साहब को अपमानित करनेवाले सवाल पूछे गए थे।


मिली जानकारी के मुताबिक टी.ए.जोसफ अपनी मां और बहन के साथ चर्च से लौट रहे थे। तभी हथियारों से लैस मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनको घेर लिया और उनका दायां हाथ काट लिया।


इस दर्दनाक घटना के बारे में उनकी बहन सिस्टर मैरी स्तेल्ला ने बताया, '’ हम लोग अभी अपनी कार में बैठे ही थे कि एक वैन कार के सामने आकर रुकी। वैन से 8 लोग निकले। उनके हाथों में तलवार और चाकू थे। उन्होंने हमारी कार के शीशे तोड़ दिए और जोसफ को बाहर खींच लिया। उसके बाद उन्होंने मेरी आंखों के सामने ही मेरे भाई के दाएं हाथ को काट दिया और उनके जंघे में चाकू घोंप दिया।'’


स्तेल्ला आगे कहती हैं, ' जब हमने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझ पर और मेरी मां पर भी हमला कर दिया।' पुलिस ने जोसफ के कटे हाथ को बरामद कर लिया है।


जोसफ केरल के इडुकी जिले के थोडुपुड़ा स्थित कॉलेज में लेक्चरर हैं। चर्च द्वारा संचालित इस कॉलेज में बी.कॉम के ‘इन्टरनल एक्ज़ाम’ में उन्होंने क्वेस्चन पेपर सेट किया था। मुस्लिम कट्टरपंथियों का आरोप था कि उन्होंने पेपर में कुछ ऐसे सवाल पूछे थे, जो मोहम्मद साहब को अपमानित करनेवाले थे। कट्टरपंथियों ने जोसफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद कॉलेज ने जोसफ को सस्पेंड कर दिया था और उनके ऊपर क्रिमिनल केस भी दर्ज़ करवाया था। अदालत में उनके ख़िलाफ मुकदमा चल रहा है।


52 साल के जोसफ को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने उस वैन को भी बरामद कर लिया है, जिसमें हमलावर सवार होकर आए थे।






 










All the contents on this site are copyrighted ©.