2010-07-03 12:41:56

 संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 4 जुलाई को भूकम्प प्रभावित क्षेत्र अबरूत्सी जायेंगे


रोम, 2 जुलाई, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 4 जुलाई रविवार को इटली के भूकम्प प्रभावित क्षेत्र अबरूत्सी जायेंगे और वहाँ सेलेस्टीन पाँचवें के अवशेष को सम्मानित करेंगे।
 
विदित हो कि सेलेस्टिन पाँचवें13वीं सदी में संत पापा बनाये गये थे पर सिर्फ पाँच महीने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। संत पापा बेनेदिक्त की अबरूत्सी की यह दूसरी यात्रा है।
 
सन् 2009 में संत पापा ने अबरूत्सी की पहली यात्रा की थी जब इस क्षेत्र में भूकम्प आया था। अपनी पहली यात्रा के समय संत पापा ने सेलेस्टिन की कब्र पर अपना पाल्लियुम या अम्बरिका अर्पित किया था।
 
ज्ञात हो कि सेलेस्टिन को 13वीं सदी में उस समय  पोप नियुक्त हुए थे जब दो सालों तक पोप का पद खाली था। वाटिकन के इतिहासकार रोबर्ट मोयनिहान बताते हैं कि उस समय चर्च में भ्रष्टाचार अपनी चरमसीमा पर था। कार्डिनलों ने सेलेस्टिन को पोप चुना क्योंकि वे एक धर्मी और बुद्धिमान मठवासी थे।
 
सेलेस्टिन जब पोप बनाये गये तब उनकी आयु 80 साल की थी। पाँच महीनों में उन्होंने यह अनुभव किया कि कार्डिनलों को संभाल पाना कठिन है और इसलिये उन्होंने यह सोचकर अपना त्यागपत्र दे दिया कि वह अपने अंतिम दिन शांति से बिताएगा पर ऐसा नहीं हुआ।
 
अगले पोप बोनीफास अष्टम् ने उन्हें गिरफ्तार किया और उसके सभी निर्णयों को अवैध घोषित कर दिया था  
 








All the contents on this site are copyrighted ©.