2010-07-01 18:02:22

कार्डिनल वाल्टर कास्पर सेवानिवृत्त


वाटिकन प्रेस कार्यालय ने पहली जुलाई को घोषित किया कि ख्रीस्तीयों के मध्य एकता के प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अघ्यक्ष 77 वर्षीय कार्डिनल वाल्टर कास्पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनके स्थान पर संत पापा ने स्विस धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष बासेल के धर्माध्यक्ष कुर्त कोच को महाधर्माध्यक्ष पद प्रदान करते हुए कार्डिनल कास्पर का उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। 1933 को जर्मनी में जन्मे कार्डिनल कास्पर 1989 तक रोटेनबुर्ग स्टटगार्ट के धर्माध्यक्ष रहे और फिर 1999 से ख्रीस्तीयों के मध्य एकता का प्रसार करनेवाली परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष रहे। वे सन 2001 में कार्डिनल बनाये गये थे।
कार्डिनल कास्पर ने 25 जून को प्रेस सम्मेलन में कहा था कि वाटिकन में उनकी सेवा प्रदान करने की अवधि समाप्त हो रही है। औपचारिक घोषणा किये जाने से पूर्व विगत सप्ताह ही वाटिकन के अधिकारियों के मध्य उनके उत्तराधिकारी के रूप में धर्माध्यक्ष कुर्त के चयन के बारे में खुले रूप से चर्चा हो रही थी। धर्माध्यक्ष कुर्त की नियुक्ति का वर्ल्ड कौंसिल औफ चर्चेज (डबल्यूसीसी) ने स्वागत किया है। इसके सामान्य महासचिव ओलाव फायस्के तवेत ने कहा कि धर्माध्यक्ष कुर्त अपने खुलेपन और गहन कलीसियाई एकतावर्द्धक समर्पण के लिए जाने जाते हैं। धर्माध्यक्ष कुर्त में हम एक भरोसेमंद सहयोगी को देखते हैं जो कलीसियाई एकतावर्द्धक अभियान से जुड़े हैं तथा यह भरोसा करते हैं कि कार्डिनल वाल्टर कास्पर के समान ही वे आध्यात्मिक एकतावर्द्धकता पर जोर देना जारी रखेंगे। स्विटजरलैंड में 1950 को जन्मे धर्माध्यक्ष कुर्त 1982 में बासेल धर्मप्रांत के लिए पुरोहित अभिषिक्त हुए तथा 1995 को बासेल के धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.