2010-06-30 12:30:46

बैंकॉकः बाईबिल एस.एम.एस सेवा से थाई काथलिकों की सहायता


थाईलैण्ड की काथलिक कलीसिया ने काथलिक धर्मानुयायियों के आध्यात्मिक विकास हेतु बाईबिल एस.एम.एस सेवा आरम्भ की है।
बैंकॉक महाधर्मप्रान्त के आई.टी. विभाग के केविल्लाई चितामपाई ने ऊका समाचार को बताया कि जून माह की 15 तारीख को आरम्भ सेवा के लिये लगभग 100 काथलिक लोकधर्मी हस्ताक्षर कर चुके हैं।
प्रतिदिन अपने मोबाईल फोन पर बाईबिल का एक पाठ पाने के लिये ग्राहकों को 365 भात्त यानि 11 अमरीकी डॉलर वार्षिक भुगतान करना होगा।
ग्राहक बाईबिल पाठ पाने के समय तथा थाई अथवा अँग्रेज़ी भाषा का चयन कर सकते हैं।
बैंकॉक स्थित आई.टी. विभाग के निर्देशक फादर पियाचार्थ मकार्नक्रान्त ने उक्त सेवा का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि लोकधर्मी काथलिक केवल सप्ताह में एक बार रविवारों को बाईबिल के पाठ सुन पाते हैं जबकि एस.एम.एस की नई सेवा उन्हें प्रतिदिन बाईबिल पढ़ने तथा उसपर मनन करने का मौका प्रदान करेगी।
काथलिक ग्राहकों ने भी इस नई सेवा की सराहना की है तथा इसे एक अर्थगर्भित वरदान निरूपित कर कहा है कि इससे दैनिक जीवन की कठिनाईयों को सहने का साहस मिलेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.