2010-06-30 12:29:48

कोलकाताः गुरुकुल प्रशिक्षण में सम्प्रेषण माध्यम शिक्षा को सम्मिलित करने का आह्वान


पश्चिम बंगाल स्थित क्रिशनगर के काथलिक धर्माध्यक्ष जोसफ गोम्ज़ ने गुरुकुल प्रशिक्षण में सम्प्रेषण माध्यम शिक्षा को सम्मिलित करने का आह्वान किया है।
कोलकाता के डॉन बोस्कोज़ प्रशिक्षण केन्द्र में धर्मसमाजियों, धर्मसंघधियों तथा गुरुकुल छात्रों के लिये, 22 से 26 जून तक, आयोजित चार दिवसीय सम्प्रेषण माध्यम कार्य शिविर का उदघाटन करते हुए धर्माध्यक्ष गोम्ज़ ने उक्त आह्वान किया।
कार्यशिविर के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर धर्माध्यक्ष ने कहा, "कलीसिया संचारी कलीसिया होने लिये बुलाई गई है तथा येसु सर्वोत्तम संचारक हैं। अस्तु, गुरुकुलों और प्रशिक्षण केन्द्रों में सम्प्रेषण माध्यम शिक्षा को सम्मिलित किया जाना अनिवार्य है ताकि भावी पुरोहित अपनी प्रेरिताई का निर्वाह फलप्रद ढंग से कर सकें।"
"सम्प्रेषण माध्यम एवं प्रेरितिक नेतृत्व" शीर्षक से आयोजित उक्त कार्यशिविर में बंगाल तथा उड़ीसा के 30 पुरोहितों, धर्मबहनों एवं गुरुकुल छात्रों ने भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.