2010-06-29 12:12:36

वाटिकन सिटीः वाटिकन ने "प्रोपागान्डा फेदे" के कार्यों का बचाव किया


वाटिकन ने सोमवार को एक वकतव्य प्रकाशित कर विश्वव्यापी स्तर पर कलीसिया के मिशनरी कार्यों का प्रबन्धन करनेवाले "प्रोपागान्डा फेदे" के कार्यों का बचाव करते हुए कहा कि यह कलीसिया का एक अनिवार्य संगठन है।
इटली सहित कुछ यूरोपीय देशों की मीडिया रिपोर्टों का जवाब देते हुए वाटिकन प्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में इस बात को स्पष्ट किया गया कि "प्रोपागान्डा फेदे" नाम से विख्यात परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार परिषद का कार्य विश्व व्यापी स्तर पर सुसमाचार उदघोषणा कार्यों का समन्वयन करना तथा मिशनरियों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना है।
मीडिया रिपोर्टों में सन् 2001 से लेकर सन् 2006 के बीच हुए कार्यों पर प्रश्न उठाया गया था जिनमें एक अचल सम्पत्ति का विक्रय भी शामिल था।
वाटिकन की विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि रोम स्थित "प्रोपागान्डा फेदे" के पास उदारमना लोगों द्वारा दान में दी गई धन राशि एवं अचल सम्पत्तियाँ हैं जिसका उपयोग युवा पुरोहितों, धर्मबहनों एवं धर्मसंघियों के प्रशिक्षण के लिये किया जाता है। अचल सम्पत्ति में कई आवास, हॉस्टेल एवं परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय हैं जिनके रखरखाव का कार्यभार भी "प्रोपागान्डा फेदे" ही करता है।
वाटिकन ने इस बात की भी पुष्टि की कि उसके स्पष्टीकरण का उद्देश्य सुसमाचार प्रचार परिषद यानि "प्रोपागान्डा फेदे" की असली पहचान से लोगों को वाकिफ़ कराना है तथा उन्हें यह याद दिलाना है कि उक्त परिषद परमधर्मपीठ एवं सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया की एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य संस्था है।








All the contents on this site are copyrighted ©.