2010-06-28 20:34:14

स्तेफन नेहमे के धन्य घोषणा पर संत पापा ने हर्ष व्यक्त किया


वाटिकन सिटी, 27 जून, 2010 (ज़ेनित)। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने लेबानोन के लेबानिस मारोनाइट धर्मसमाज के स्तेफन नेहमे के धन्य घोषणा समारोह पर हर्ष व्यक्त किया।

संत पापा रविवार 27 जून को रविवारीय देवदूत प्रार्थना के समय संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। संत पापा ने कहा कि वे लेबानोन के लोगों की खुशी में शामिल होना चाहते हैं जिन्हें एक नया धन्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने लेबानोन वासियों के लिये प्रार्थना की औऱ कहा कि वे लेबानोन की जनता को धन्य स्तेफन नेहमें के हाथों में सौंपते हैं ताकि वे उनकी रक्षा करें।

विदित हो कि संत बनाये जाने के लिये बनी समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अन्येलो अमातो ने किफिफान धन्यघोषणा समारोह की अध्यक्षता की।

धन्य स्तेफन नेमहे (जोसेफ) ने अपने जीवन में ईश्वरीय उपस्थिति का लगातार अनुभव किया।

आपका जन्म लेबानोन के जबेल जिले के लेहफेड नामक कस्बे में सन् 1889 ईस्वी में हुआ था। आप अपने परिवार में सात संतानों में सबसे छोटे थे। आपने सन् 1905 में अपने पिताजी की मृत्यु के दो साल बाद मारोनाइट धर्मसमाज के नवशिष्यालय में प्रवेश किया।

मारोनाइट धर्मसमाज का नवशिष्यालय कफिफान के संत सिप्रीयन और जुस्तीना मठ में है। 23 अगस्त सन् 1907 में आपने अपना अंतिम मन्नत लिया और अपना नाम जोसेफ से स्तेफन कर लिया।

संत स्तेफन आपके जन्मस्थान का संरक्षक संत है। जब आप की आयु 49 की थी तब 20 अगस्त सन् 1938 ईस्वी को आपका स्वर्गवास हो गया।










All the contents on this site are copyrighted ©.